नई दिल्ली: देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल लगातार खराब होता जा रहा है. इस सैक्टर में लगातार नौवें महीने भी गिरावट देखी गई है. इससे संबंधित रिपोर्ट गाड़ियों के उत्पादन, बिक्री और निर्यात पर नजर रखने वाली संस्था सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मनुफैक्चरर्स (सियाम) ने जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सभी पैसेंजर वाहनों की बिक्री अगस्त महीने में 31.57 फीसदी की गिरावट आई है जिसमें पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट कारों की बिक्री में 41.09 फीसदी की गिरावट हुई है.


इस रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अगस्त महीने में यात्री वाहनों के उत्पादन में 24.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि अगस्त महीने में कुल 2,77,432 यात्री वाहनों का उत्पादन हुआ है. पिछले साल इसी महीने में 3,67,094 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था. गाड़ियों के निर्यात में केवल 2 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस साल अगस्त महीने में 1,96,524 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल जुलाई में 287,198 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. दोपहिया वाहनों का प्रोडक्शन अगस्त में 17.08 फीसदी घट गया वहीं बिक्री में भी 22.24 फीसदी की गिरावट आई है.


इस साल अप्रैल से अगस्त महीने के बीच गाड़ियों के प्रोडक्शन में 12.25 फीसदी की गिरावट आई है. इस दौरान कंपनियों ने कुल 1,20,20,944 गाड़ियों का उत्पादन किया जबकि पिछले साल अप्रैल-अगस्त के बीच कुल 1,36,99,848 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था. वहीं, अप्रैल से अगस्त 2019 तक में गाड़ियों के बिक्री में 15.89 फीसदी की गिरावट आई है. ये गिरावट पैसेंजर कारों में 23.54 फीसदी तक दर्ज की गई है, वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14.85 फीसदी की कमी आयी है. कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 38.71 फीसदी की गिरावट आयी है और पूरे ऑटो सेक्टर में अगस्त महीने में 23.55 फीसदी की गिरावट बिक्री में दर्ज की गई है.


सियाम के मुताबिक जब से वो गाड़ियों के उत्पादन, बिक्री और निर्यात पर रिपोर्ट तैयार कर रही है तब से वाहनों की बिक्री और उत्पादन में ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. ऐसे में जब आने वाले महीने में दुर्गापूजा, दीवाली जैसे बड़े त्योहार हैं तो गाड़ियों की बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है. हालांकि, गाड़ियों की बिक्री में कमी होने से ग्राहकों को कंपनियां काफी छूट दे रही है जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है.


यह भी पढ़ें-

शिवसेना मंत्री बोले- महाराष्ट्र में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिले 100 प्रतिशत रिजर्वेशन 


मध्य प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट, निचले इलाकों में भरा पानी, भोपाल समेत 6 जिलों में स्कूल बंद


सामने आया केरन सेक्टर में मुठभेड़ की कोशिश करते हुए मारे गए पाकिस्तानी सेना के जवानों का वीडियो