State Intelligence Department: महाराष्ट्र में 21 जून को शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 2 महीने पहले SID मतलब स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ने MVA को खासतौर पर सीएम और गृह मंत्रालय को इस बात की सूचना दी थी शिवसेना के 10 से 12 विधायक सरकार से बगावत कर सकते है. SID ने बताया था कि मुम्बई के पश्चिमी उपनगर , मुम्बई सहित थाने और रायगढ़ जिले सहित कई अन्य जिलों के विधायक लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में है हालांकि उसमे सीधे तौर पर एकनाथ शिंदे का जिक्र नही था.
उस वक़्त गृह मंत्रालय सहित खुद मुख्यमंत्री ने इस बात को बहुत हल्के में लिया और राज्य में चल रही बाकी गतिविद्बियो जैसे स्थानीय नेताओं के खिलाफ कार्यवाई प्रोटेस्ट सरकार का ध्यान इसमें बिजी रहा. SID के एक अधिकारी की रिपोर्ट को इसलिए भी महत्व नहीं दिया क्योंकि 10 से 12 विधायक गए तो भी उसका कोई असर सरकार पर नही पड़ेगा. महाराष्ट्र सरकार रवि राणा बवाल ,राज ठाकरे हिंदुत्व मुद्दा , मोहित कम्बोज जैसे नेताओं के बीच उलझी रही.
सरकार ने खुफिया विभाग को ठहराया दोषी
इसी बीच इस 10 से 12 के विधायकों का मामला बढ़ता गया और विरोधी ग्रुप लगातार बढ़ाता गया. गौरतलब है कि 20 जून के बाद विधायकों के नोट रिचेबल होने पर खुफिया विभाग पर सरकार ने बिल फाड़ा था और वर्षा बंगले पर कमिश्नर की पेशी तक हुई थी. पवार ने भी दिलीप वलसे पाटिल से सवाल जवाब किया था. वहीं इस बीच गुवाहाटी से शिंदे गुट का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एकनाथ शिंदे बागी विधायकों से बात कर रहे हैं. इस वीडियो में महाराष्ट्र के बागी शिवसेना विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना है. वीडियो में शिंदे ने बीजेपी की तारीफ की है.
शिंदे बीजेपी के साथ सरकार बनाने का कर सकते हैं दावा?
नए वीडियो में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने भाजपा (BJP) का नाम नहीं लिया. हालांकि उन्होंने राष्ट्रीय पार्टी (National Party) का जिक्र किया है. उन्होंने ये स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय दल का समर्थन उन्हें प्राप्त है. बहरहाल इस वीडियो (Video) के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं. वहीं इस वीडियो पर शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावले ने कहा कि देश के लिए त्याग की बात हो रही थी. हमें एकनाथ शिंदे का फैसला मंजूर है. इससे पहले भी आज शिंदे गुट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें बागी विधायक दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो में शिंदे ने दावा किया उन्हें 49 विधायकों का समर्थन मिल चुका है.