India-China Friendship Association Event: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah)ने वैचारिक मतभेदों का हवाला देते हुए चीनी दूतावास (Chinese Embassy) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह मेहमानों की सूची में शामिल होने से हैरान हैं. उनकी पार्टी कार्यक्रम के उद्देश्य के खिलाफ है.
बता दें कि, भारत-चीन मैत्री संघ का कार्यक्रम रविवार यानी 28 अगस्त को होना है, जोकि भारत-चीन मैत्री संघ (India-China Friendship Association)के तहत आयोजित किया जा रहा है. इसमें 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के आंतरिक मामलों में अमेरिकी साम्राज्यवादी के हस्तक्षेप को लेकर चर्चा की जानी है. इस आयोजन में एक चीनी फोटोग्राफिक प्रदर्शनी भी शामिल है.
इससे पहले 24 अगस्त को सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर ठेकेदार के संघ की विश्वसनीयता पर संदेह करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि यह भारतीय जनता पार्टी का एडिशन था न कि ठेकेदारों का. उन्होंने आगे कहा कि यह बीजेपी का तर्क है, ठेकेदारों का नहीं. यह अप्रासंगिक है.
सिद्धारमैया के चीफ गेस्ट होने की थी खबर
दरअसल, भारत में ताइवान (Taiwan)के मुद्दे पर चीन (China)के समर्थन में सेमिनार होना है. इस कार्यक्रम में सिद्धारमैया के चीफ गेस्ट होने की बात की गई थी. बताया जा रहा है कि कर्नाटक कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता और सांसद भी इसका हिस्सा रहेंगे. इस सेमिनार का मुद्दा चीन के आंतरिक मामलों में अमेरिका के हस्तक्षेप का विरोध करना है.
ये भी पढ़ें :
RSS की 'कठपुतली' बताए जाने पर CM बोम्मई ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात