'गणतंत्र दिवस की परेड में कर्नाटक...', सीएम सिद्धारमैया का मोदी सरकार पर निशाना
Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड में कर्नाटक की झांकी को शामिल नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य का अपमान है.
Republic Day Parade: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार ( 9 जनवरी) को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड में राज्य की झांकी शामिल नहीं की गई. इसको लेकर हमने कई प्रस्ताव भेजे, लेकिन सभी को सरकार ने खारिज कर दिया.
सिद्धारमैया ने कहा, ''केंद्र सरकार ने कर्नाटक की झांकी को परेड में शामिल नहीं करके राज्य के सात करोड़ लोगों का अपमान किया है. पिछले साल भी कर्नाटक की झांकी को शुरू में अस्वीकार कर दिया गया था, लेकिन बाद में राज्य विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए इजाजत दे दी गई. इस बार केंद्र सरकार ने कर्नाटक को अपमान करने की अपनी प्रवृत्ति को फिर से जारी रखा है.''
सिद्धारमैया ने आगे बताया कि झांकी के विभिन्न प्रस्ताव भेजे गए थे, लेकिन सभी को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया. इसमें नलवाडी कृष्णराजा वाडियार के लोकतंत्र और राज्य के विकास में योगदान को दिखाने की सहित रानी चेन्नम्मा के योगदान को लेकर भी झांकी शामिल थी.
सिद्धारमैया ने क्या कहा?
सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. ये बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के लिए चिंता की बात प्रतीत होती है. केंद्र सरकार लगातार राजनीतिक बदले की भावना के तहत कर्नाटक के लोगों पर हमला कर रही है.
The Central Government has insulted the seven crore Kannadigas by denying the opportunity for the state's tableau at the Republic Day parade to be held in New Delhi on January 26th. Karnataka faced similar situation even last year as our state’s tableau was initially rejected.…
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) January 9, 2024
उन्होंने आगे कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कर्नाटक बीजेपी के सांसद इस अन्याय के खिलाफ सवाल नहीं उठा रहे हैं. ये लोग पीएम मोदी की कठपुतली बन गए हैं. अभी भी देर नहीं हुई है. केंद्र सरकार अपनी गलती सही कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Republic Day Parade: इस बार खास होगी गणतंत्र दिवस परेड, पहली बार महिला अग्निवीर सैनिक होंगी एयर फोर्स दल का हिस्सा