नई दिल्ली: कर्नाटक में वोटिंग और एग्जिट पोल के बाद सबको 15 मई को आने वाले नतीजे का इंतजार है. इस बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बड़ा बयान देते दिया है. सिद्धारमैया ने कहा है कि वो किसी दलित के लिए सीएम पद छोड़ सकते हैं.
क्या कहा सिद्धारमैया ने ?
अपने घर के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा, ''मैं दलित के लिए पद छोड़ने को तैयार हूं. अगर आलाकमान चाहे तो मुझे दलित को सीएम पद सौंपने में कोई आपत्ति नहीं है.'' इसके साथ ही सिद्धारमैया ने एक और बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव था. अब वो राजनीति में तो सक्रीय रहेंगे लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे.
क्यों दलित के लिए पद छोड़ने को हुए तैयार?
दरअसर आपको बता दें कि तमाम एग्जिट पोल कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की ओर इशारा कर रहे हैं. ऐसे में कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस की भूमिका किंग मेकर वाली हो जाती है. कांग्रेस त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडीएस के समर्थन के लिए दलित सीएम कार्ड खेल सकती है.
एग्जिट पोल पर क्या बोले सिद्धारमैया?
मुख्यमंत्री सिर्धारमैया ने सभी एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है. सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ''एग्जिट पोल अगले दो दिन तक मनोरंजन का जरिया है. सभी पोल का औसत निकालना वैसा ही है जैसे एक आदमी नदी पार कर रहा है और उसने सांख्यिकी के जानकार पर भरोसा कर लिया है जिसने औसत निकाल कर ये कहा कि नदी की गहराई चार फीच है. कृपया औसत नोट कर लीजिए, 6+4+2=4...6फीट पर आप डूब जाएंगे. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों औऱ शुभचिंतकों एग्जिट पोल की चिंता ना करें. आराम करें और वीकेंड का मजा लें. हम वापस आ रहे हैं.''
क्या कहते हैं अन्य चैनल के एग्जिट पोल?
सात चैनलों के एग्जिट पोल के औसत के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नज़र आ रही है, लेकिन उसको बहुमत नहीं मिल रहा है. बीजेपी को 102, कांग्रेस को 85, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ और चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 120 सीटों के साथ बहुमत मिलेगा. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी सिर्फ दो सीटों से बहुमत से दूर है.