Politics Over Har Ghar Tiranga Campaign: कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (COngress) नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) पर 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) को लेकर निशाना साधा. सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी अब राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) का जश्न मना रही है जबकि इसके वैचारिक अभिभावक आरएसएस (RSS) ने एक समय तिरंगे का घोर विरोध किया था. बीजेपी की ओर कहा गया कि तिरंगा अभियान देशभक्ति से प्रेरित हैं और विपक्षी नेताओं के इसके खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी नहीं करना चाहिए. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, ''बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान से हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसके पहले उसे आरएसएस की सभी शाखाओं में राष्ट्रीय ध्वज का फहराया जाना अनिवार्य कर देना चाहिए.''
कांग्रेस नेता ने मांग की कि केशव क्रुपा स्थित आरएसएस कर्नाटक मुख्यालय की तरह संघ के सभी कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाए. सिद्धारमैया ने यह भी दावा किया कि में 1947 में आरएसएस की पत्रिका 'ऑर्गनाइजर' में एक बार प्रकाशित एक लेख में तिरंगे को अशुभ चिन्ह बताया गया था, उस लेख को वापस लिया जाना चाहिए. सिद्धारमैया ने कहा कि आरएसएस, जन संघ, बीजेपी और इससे जुड़े संगठनों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान और संविधान को लेकर जो असंगत बयान दिए गए, उसके लिए केंद्र सरकार को मांफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Exclusive: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार न होने के पीछे क्या सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई है वजह? जानिए पूरी स्थिति
असदुद्दीन ओवैसी ने यह कहा
वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ने भी भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सवाल खड़े किए हैं. ओवैसी ने कहा, ''ऑर्गनाइजर मैग्जीन आरएसएस की मुखपत्र है. 17 जुलाई 1947 को मैग्जीन में एक मुद्दा देश का राष्ट्रीय ध्वज भगवा बनाए जाने को लेकर था. आरएसएस का मुखपत्र यह कहता है और पीएम कहते हैं कि आरएसएस उनकी नींव है और उससे उन्हें प्रेरणा मिलती है.''
बता दें कि देश इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 साल पूरे कर रहा है, इसी के उपलक्ष्य में भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चला रही है और इस अभियान के अंतर्गत एक और अभियान हर घर तिरंगा 22 जुलाई को शुरू किया गया, जिसे पीएम मोदी ने लॉन्च किया था. पीएम मोदी ने अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से यह भी अपील की थी कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक में तिरंगा लगाएं.
यह भी पढ़ें- Explained: राहुल गांधी से संजय राउत तक... ED के 'मकड़जाल' में कैसे फंस गया विपक्ष, क्यों हैं रडार पर ये बड़े नेता