Sidhu Moose Wala Murder Update: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा 29 मई को हुए मूसेवाला मर्डर केस (Moose Wala Murder) के सिलसिले में किया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक लॉरेन्स ही मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड (Moose Wala Murder Master Mind) था. पुलिस ने कहा है कि लॉरेन्स ऑर्गेजनाइज क्राइम करता आया था.
पुलिस ने दावा किया है कि उसने विक्की मुद्दुखेड़ा के हत्यारों को भी पकड़ा है. इसके साथ ही कबड्डी प्लेयर संदीप नांगर के हत्यारे भी पकड़े गए हैं. पुलिस ने कहा है कि मूसेवाला के हत्यारों को भी हम जल्द पकड़ना चाहते हैं.
5 आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस ने कहा है कि मीडिया में संदिग्ध की 8 फोटो हैं, इस पर हमने काम किया है. किलर की आईडेन्टिफिकेशन पहला काम था. हमने 5 आरोपियों की पहचान कर ली है. पुणे पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया है. सिद्धेश उर्फ महाकाल की इस संबंध में गिरफ्तारी हुई है. महाकाल का एसोसिएट किलिंग में शामिल था. बाकी एसोसिएट को भी हम गिरफ्तार करेंगे. सलमान के घर के बाहर रखे गए धमकी वाले लेटर पर मुंबई पुलिस काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Who is Goldi Barar: कनाडा में बैठे गैंगस्टर ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, जानिए कौन है गोल्डी बराड़?
हत्यारों को एसोसिएट गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस चिट्ठी वाले मामले पर अभी ज्यादा जानकारी हम शेयर नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि सौरभ महाकाल मूसेवाला की शूटिंग में शामिल नहीं था. ये शूटर के क्लोज कॉन्टेक्ट में था. दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि महाकाल एक क्लोज शूटर का एसोसिएट है. शूटर के साथ इसने कई वारदातों को साथ में अंजाम दिया है. पुलिस ने कहा है कि इसका मोटिव क्या था इसका हम अभी खुलासा नहीं कर सकते हैं.