भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस सुबह पुल से नहर में गिर गई. हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. रााष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समते कई नेताओं ने इस हादसे पर संवेदना जाहिर की.


इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बचाव कार्य अब समाप्त हो गया. 24 पुरुष, 20 महिलाएं और एक बच्चे के शव को हम निकाल चुके हैं. नहर में बांध के पानी को आने से बंद किया गया फिर बस निकाली गई. अब तक बस का अनियंत्रित होना ही हादसे का कारण लग रहा है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के वक्त यह बस सीधी से सतना जा रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी. मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें.’’


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बस दुर्घटना को लेकर शोक जताया और हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी. उनके कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है. गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.’’


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद ख़बर सामने आयी है. कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आयी है. मैं सरकर से मांग करता हूं कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कर बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिये प्रयास हो. पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाए.’’ वहीं, चश्मदीदों के अनुसार जब यह हादसा हुआ तो इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे. यह बस नहर में पूरी तरह से पानी में डूब गई थी और दिखाई भी नहीं दे रही थी.


कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले राजमार्ग को खोलने का काम शुरू, ज़ोजिला दर्रा से हटाई गई बर्फ