पत्थरबाजी मामला: सीएम शिवराज बोले- कांग्रेस के लोग खून के प्यासे, BJP आज करेगी प्रदर्शन
सीएम शिवराज पर हुए हमले के विरोध में आज बीजेपी सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करेगी. रविवार को एमपी के सीधी में चुरहट विधानसभा क्षेत्र में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम शिवराज की रथ पर पत्थर फेंके गए थे.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान पत्थरबाजी को लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज ने पत्थरबाजी को लेकर सीधे कांग्रेस के लोगों को जिम्मेदार बता दिया है. शिवराज ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के लोग खून के प्यासे हो गए हैं.
इस गरमागरम राजनीति के बीच एमपी के गृह मंत्री ने पत्थरबाजी कांड के जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस ने पत्थरबाजी में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों को जेल भेजा जा चुका है. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इसे बीजेपी का डर्टी गेम बताया है.
#WATCH: Black flags shown to Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan & stones hurled at his vehicle in Sidhi during Jan Ashirwad Yatra. (02.09.18) pic.twitter.com/OVHoPVy7Hx
— ANI (@ANI) September 3, 2018
सीएम शिवराज पर हुए हमले के विरोध में आज बीजेपी सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करेगी. परसों शाम एमपी के सीधी में चुरहट विधानसभा क्षेत्र में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम शिवराज की रथ पर पत्थर फेंके गए थे.
बीजेपी का आरोप- कांग्रेस बौखला गई है शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुरहट में भीड़ देखकर बौखला गई है लेकिन कांग्रेस सभी आरोपों को खारिज कर रही है. उधर इस मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री भी कांग्रेस और अजय सिंह पर ही आरोप मढ़ रहे हैं.