इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाएंगे सिद्धू, कहा- खिलाड़ी पर भरोसा किया जा सकता है
पाकिस्तान में 11 अगस्त को इमरान खान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इमरान खान ने इस मौके पर भारत से खास लोगों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है.
चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. सिद्धू ने यहां एक बयान में कहा कि यह एक सम्मान है और निमंत्रण को वह स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि इमरान खान पर भरोसा किया जा सकता है. खिलाड़ी संपर्क बनाते हैं और रूकावटों को हटाते हैं और लोगों जोड़ते हैं.
भारत से इन खास लोगों को आया है बुलावा
पाकिस्तान में 11 अगस्त को इमरान खान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इमरान खान ने इस मौके पर भारत से खास लोगों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव को भी शपथग्रहण में शामिल होने का न्योता मिला है. वहीं पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा अभिनेता आमिर खान को भी इमरान ने न्योता भेजा है.
इमरान खान ने पीएम मोदी को नहीं दी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने की दावत
सबसे खास बात ये है कि पीएम मोदी को इमरान खान की पार्टी शपथग्रहण समारोह में बुलाना चाहते हैं. इसके लिए इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने विदेश मंत्रालय से राय मांगी है. इमरान की पार्टी ने विदेश मंत्रालय से पूछा है कि क्या मोदी समेत दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जा सकता है? शपथ-ग्रहण समारोह में काफी कम दिन बचे होने की वजह से इमरान की पार्टी ने विदेश मंत्रालय से ये भी जानना चाहा कि किन विदेशी नेताओं को इस कार्यक्रम में बुलाया जा सकता है.
पढ़ें: मैं फिर कहता हूं हमारी सड़कें अमेरिका से कम नहीं: शिवराज सिंह चौहान
पढ़ें: मराठा आरक्षण: सीएम फडणवीस ने बुलाई विधायकों की बैठक, मराठा समाज के लोगों से भी मिलेंगे
पढ़ें: सोनिया-राहुल से मिलीं ममता, बोलीं- 'PM पद नहीं, मोदी को हटाना मेरा मकसद'