Sidhu Moose Wala Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किए गए सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) से हुई पूछताछ में उन दो शूटर्स के नाम का खुलासा हुआ है, जो मूसेवाला पर गोली चलाने वालों में शामिल थे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल का दावा है कि ये दोनों ही शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के महाराष्ट्र मॉड्यूल से हैं, जिनके नाम संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी हैं. इन दोनों को साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख रुपये दिए गए थे. इतना ही नहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सारी व्यवस्था विक्रम बराड़ ने की थी, सभी शूटर्स भी उसी ने चुने थे.
सौरभ महाकाल को उक्त दोनों शूटर्स को विक्रम बराड़ से मिलवाने के बदले 50 हजार रुपये दिए गए थे. कुछ दिनों पहले जो सलमान खान को धमकी वाला लेटर मिला है, उसमें भी विक्रम बराड़ की भूमिका सामने आ रही है. लेकिन इस मामले की ज्यादा जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ही दे सकती है. स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमें लगातार मूसेवाला हत्याकांड में जांच में जुटी हैं. इस केस में जिस तरह से हत्या करवाई गई, वह बहुत ही संगठित तरह से अंजाम दिलवाई गयी है. इस हत्याकांड के लिए शूटर्स को अरेंज विक्रम बराड़ ने किया था.
महाकाल ने करवाई थी शूटर्स की व्यवस्था
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जुलाई में ही विक्रम बराड़ की एलओसी खुलवाई थी. पिछले दिनों मूसेवाला हत्याकांड में शामिल संभावित 8 शूटर के नाम सामने आए थे. सौरभ महाकाल ने दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त पूछताछ में 4 शूटर्स की भूमिका के बारे में बताया है. महाकाल से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने इस हत्याकांड के लिए शूटर्स की व्यवस्था करवाई थी और संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी नाम के दोनों शार्प शूटर्स को इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड से मिलवाया था. प्रत्येक शूटर को 3.50 लाख देने की बात हुई थी. वहीं सौरभ महाकाल को 50 हजार रुपये मिले थे.
सलमान खान पर हमले की रची थी साजिश
एचजीएस धालीवाल ने बताया कि 2018 में जून माह में सलमान खान (Salman Khan) पर हमले की साजिश रची गयी थी. शूटर्स ने सलमान के घर की रेकी की थी. लेकिन सफल नहीं हो पाए थे. पुलिस ने संपत नेहरा (Sampat Nehra) और फौजी को गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने वारदात को अंजाम देने के लिए स्प्रिंग फील्ड राइफल अरेंज की थी. 2019 में दोबारा रेकी की गई. दो लोगों ने रेकी की थी, चोरी की गाड़ी में सवार होकर आए थे. लेकिन फिर नाकामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-