Sidhu Moose Wala Case: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) की जांच जारी है. आज मानसा कोर्ट (Mansa ourt) में केकड़ा (Kekda) की पेशी हुई. आज संदीप उर्फ केकड़ा की रिमांड खत्म हो गई थी. कोर्ट से पुलिस ने उसकी रिमांड की मांग की. पुलिस का कहना था कि केकड़ा इस हत्याकांड का मुख्य किरदार है. उसी ने मूसेवाला की रेकी की और विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को जानकारी दी थी.
पुलिस ने अदालत को बताया कि वो जांच में ठीक से सहयोग नहीं कर रहा है और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है, लिहाजा उसकी रिमांड दी जाए. अदालत ने केकड़ा की 4 दिन की रिमांड दी है. बता दें कि, पंजाब पुलिस की पूछताछ में केकड़ा ने बताया है कि मूसेवाला की रेकी की डील 15 हजार रुपये में हुई थी. वो कई बार रेकी करने गया था.
केकड़ा की कई बार हुई थी गोल्ड़ी बरार से बात
इतना ही नहीं जांच में ये भी सामने आया है कि 13 बार केकड़ा की फोन पर गोल्डी बराड़ से बात हुई थी. 29 तारीख को जिस दिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई उस दिन केकड़ा ही वो शख्स था जिसने गोल्डी बराड़ को ये जानकारी दी थी कि मूसेवाला निकल गया है. उसके साथ सिक्योरिटी नहीं है और वो बुलेट प्रूफ गाड़ी में भी नहीं है. बता दें कि, इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.
पंजाब के मानसा में हुई थी मूसेवाला की हत्या
गौरतलब है कि, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई रविवार को पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला (27) कांग्रेस नेता भी थे. पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी. सिद्धू मूसेवाला कनाडा (Canada) में पढ़ने के लिए गए थे, जिसके बाद जब वो पंजाब लौटे तो सिंगर बनकर लौटे थे. सिद्धू मूसेवाला कई विवादों से भी जुड़े रहे थे.
ये भी पढ़ें-