(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब पुलिस ने मूसेवाला केस में दो वांटेड शूटर को किया ढेर, 4 घंटे चला एनकाउंटर
अमृतसर में पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो शूटर को मुठभेड़ में मार गिराया.
Sidhu Moose Wala Case: अमृतसर में पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में शामिल दो शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इस दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए. मुठभेड़ के दौरान एबीपी नेटवर्क के कैमरामैन सिकंदर के पैर में भी छर्रा लग गया. कैमरामैन सिकंदर जख्मी हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे और घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों फरार हो गए थे. आज दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद दोनों को ढेर कर दिया गया.
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ''सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जो 2 शूटर मनु और रूपा फरार थे, दोनों की आज मुठभेड़ में मौत हुई है. 3 पुलिसकर्मी घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं. मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुआ है. मौके से एक बैग भी बरामद हुआ. जांच चल रही है.''
इससे पहले पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ को देखते हुए लोगों से घरों में रहने को कहा गया है. उस स्थान से गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दीं जहां आरोपियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
गौरतलब है कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज में रूपा और कुसा 21 जून को मोगा जिले में समालसर में मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए थे. पुलिस ने छह हमलावरों की पहचान की है, जो हत्या में शामिल दो मॉड्यूल का हिस्सा थे.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तीन शूटर -प्रियव्रत फौजी, कशिश और अंकित सिरसा को पहले पकड़ा था. रूपा और कुसा दूसरे मॉड्यूल का हिस्सा थे. समझा जाता है कि कुसा ने मूसेवाला पर गोली चलाई थी. कुसा और रूपा 29 मई को मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला की कार का पीछा कर रहे थे. यह दोनों टोयोटा कोरोला कार में थे. हत्या को अंजाम देने के बाद कुसा और रूपा ने एक कार छीनी और भाग गए. यह कार बाद में मोगा जिले में खड़ी पाई गई.