Sidhu Moose Wala Murder Case: लुधियाना सेंट्रल जेल (Ludhiana Central Jail) में बंद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड के एक आरोपी सतबीर सिंह पर साथी कैदियों ने शनिवार को हमला कर दिया. सतबीर को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के तीन संदिग्ध शूटर्स को अपनी कार में बठिंडा छोड़ने के आरोप में 30 जून को गिरफ्तार किया गया था. सतबीर सिंह को पहले जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उसे लुधियाना के सिविल अस्पताल (Ludhiana Civil Hospital) ले जाया गया.


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लुधियाना सेंट्रल जेल में उपाधिक्षक (Deputy Superintendent) सतनाम सिंह भट्टी ने कहा, “सतबीर सिंह सिद्धू मूसेवाला मामले के एक अन्य आरोपी बलदेव चौधरी के साथ हाई सिक्योरिटी सेल में बंद था. शनिवार की शाम वह सेल के पास था तभी कुछ अज्ञात कैदियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. सतबीर के सिर में और पैर में चोट आई है. उसकी हालत स्थिर है."


उपाधिक्षक ने कहा कि सतबीर उन कैदियों की पहचान नहीं कर पा रहा था जिन्होंने हमला किया था. इसलिए अज्ञात बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए संबंधित थाने में शिकायत की जा रही है.


हमने उसे अन्य कैदियों से अलग रखने को कहा था
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (जांच) वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा, ''सतबीर को शुक्रवार को ही न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में भेज दिया गया था. हमने उसे जेल भेजते समय विशेष रूप से स्थानीय जेल अधिकारियों से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उसे अन्य कैदियों से अलग रखने के लिए कहा था. जेल में उन पर हमला निश्चित तौर पर जेल प्रशासन की लापरवाही है. बता दें मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को हत्या कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें-


Jehanabad Crime: जहानाबाद में बदमाशों ने मजदूर के पैर में मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर


Maharashtra Politics: 'एमवीए सरकार में विधायकों का अस्तित्व था खतरे में' बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे