Sidhu Moose Wala Murder Case: लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पुलिस की हिरासत से फरार, पूरे पंजाब में अलर्ट
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का एक आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है.
![Sidhu Moose Wala Murder Case: लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पुलिस की हिरासत से फरार, पूरे पंजाब में अलर्ट Sidhu Moose Wala Murder accused Lawrence gang gangster Deepak Tinu Mansa escapes from police custody Alert across Punjab Sidhu Moose Wala Murder Case: लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पुलिस की हिरासत से फरार, पूरे पंजाब में अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/8e3a15e16910164d06771a39ef12bbb71661853223139432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gangster Deepak Tinu Mansa Escapes: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala) का एक आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा (Gangster Deepak Tinu Mansa) पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है. गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) का सदस्य बताया जाता है. गैंगस्टर की तलाश में पूरे पंजाब (Punjab) में अलर्ट जारी किया गया है. गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा रात के करीब तीन बजे सीआईए स्टाफ मानसा की हिरासत से फरार हुआ.
बताया जाता है कि तिहाड़ जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कपूरथला जेल में गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा से कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जिसके बाद वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल हुआ था.
गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पहले भी हो चुका है फरार
गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पहले भी पुलिस की हिरासत से फरार हो चुका है. 2017 में दिल्ली पुलिस की गैंगस्टरों से मुठभेड़ हुई थी, उस समय गोलीबारी के दौरान टीनू मानसा पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. उससे पहले जून 2017 में टीनू मानसा अंबाला की जेल में बंद था, जहां तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उसे हरियाणा के पंचकूला के एक अस्पताल में लाया गया था.
एमआरआई करवाने के लिए जाते समय गैंगस्टर संपत नेहरा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिर्ची स्प्रे से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था और गैंगस्टर टीनू मानसा को अपने साथ भगा ले गए थे. दिसंबर 2017 में भिवानी पुलिस ने गैंगस्टर टीनू मानसा को बैंगलुरु में पकड़ लिया था.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी साल 29 मई को की गई थी. मूसेवाली की गाड़ी पर गोलियां बरसाई गई थीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड का मास्टर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया गया था, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और अपने शूटरों से मूसेवाली की हत्या करवाई. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को लेकर इसी साल 26 अगस्त को पंजाब पुलिस ने मानसा कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया था. चार्जशीट में पुलिस ने कुल 34 आरोपियों को नामजद किया था.
ये भी पढ़ें
कानपुर में एक ही रात में दूसरा बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से 5 लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)