Siddhu Moose Wala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Lawrence Bishnoi Goldie Brar Gang: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई- गोल्डी बरार गैंग के चार गुर्गों को धर दबोचा. उनके पास से काफी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
![Siddhu Moose Wala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद Sidhu Moose Wala Murder Case 4 men of Lawrence Bishnoi Goldie Brar gang arrested with huge quantity of arms Siddhu Moose Wala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/e07a36c4951fcf70c9d7f5dbbeba71601658677614_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lawrence Bishnoi Goldie Brar Gang: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह के 4 सदस्यों को हथियारों के साथ अंबाला पुलिस (Ambala Police) की CIA 2 टीम ने गिरफ्तार किया है. अंबाला एसपी (Ambala SP) जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा, "अंबाला पुलिस अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी थी. इनके पास से हमने 3 पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस और 3 खोखे बरामद किए हैं. गिरफ्तारी के बाद इन सबकी कोर्ट में पेशी हुई जिसके बाद चार दिन का रिमांड (Police Remand)मिलने के बाद इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
अंबाला एसपी ने दी जानकारी
अंबाला एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध हथियार/कारतूस रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान 23 जुलाई 2022 को सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल उप-निरीक्षक विरेन्द्र वालिया के नेतृत्व में सूचना के आाधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना महेशनगर क्षेत्र शमशान घाट बब्याल के पास से लोरेंस बिश्नोई औैर गोल्डी बराड़ गैंग के चार सदस्यों को काफी संख्या में हथियार सहित गिरफ्तार किया है.
गश्ती के दौरान पकड़े गए अपराधी
रंधावा ने कहा कि सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल द्वारा 23 जुलाई 2022 को अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए गश्त की जा रही थी. गश्त के दौरान पुलिस दल को सूचना मिली कि चार नौजवान अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं, जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना के आधार पर सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना महेश नगर क्षेत्र शमशान घाट बब्याल के पास छापेमारी की.
काफी संख्या में हथियार बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस दल ने चारों युवकों को भारी मात्रा में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया. इन सबकी 1 शशांक पाण्डे आदर्श नगर थाना गोरखपुर कैंट जिला गोरखपुर यूपी, 2 साहिल उर्फ बग्गा निवासी नजदीक सरकारी स्कूल बब्याल थाना महेश नगर, 3 अश्विनी उर्फ मनीष निवासी विश्वकर्मा नगर थाना महेशनगर, 4 बंटी निवासी न्यू प्रीत नगर टांगरी बांध थाना महेश नगर के रूप में हुई है.
लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के गुर्गे
सभी आरोपियों को असलहे सहित गिरफ्तार कर थाना महेश नगर में मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 6 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. ये सभी आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. रिमांड के दौरान इनसे सभी आपराधिक गतिविधियों की पूछताछ की जाएगी. इन सभी के कुख्यात गैंग लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड के साथ संबंध भी सामने आए हैं.
WB SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ED हिरासत में भेजा गया, कल विशेष अदालत में होगी पेशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)