Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत उनके मॉड्यूल हेड को गिरफ्तार किया है. इनसे बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुआ है. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी HGS धालीवाल ने कहा कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी. स्पेशल सेल लगातार इसपर काम कर रही थी. 


उन्होंने बताया कि इनके सिंडिकेट के मेंबर से पूछताछ कर रहे थे. हमने पहले भी बताया था कि छह शूटरों की पहचान कर ली गई है. उस दिन 2 मॉड्यूल घटना को अंजाम दे रहे थे. दोनों मॉड्यूल गोल्डी बराड़ से टच में थे. बोलेरो गाड़ी कशिश चला रहा था और प्रियव्रत फौजी हेड कर रहा था. बोलेरो गाड़ी में 4 सवार थे और कोरोला में 2 शूटर थे. अंकित सिरसा, दीपक, प्रियव्रत, मॉड्यूल प्रमुख सभी बोलेरो कार में थे. जगरूप रूपा कोरोला कार चला रहा था इसमें मनप्रीत मनु भी सवार था. मनप्रीत मनु ने सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग की. बाद में बाकी सभी ने भी गोली चलाई थी. घटना के तुरंत बाद मनप्रीत मनु और रूपा वहां से चले गए. वहीं प्रियव्रत का लीड मॉड्यूल भी मौके से फरार हो गया. 


गुजरात से किया आरोपियों को गिरफ्तार


स्पेशल सीपी ने कहा कि 19 तारीख को सेल ने गुजरात के मुद्रा पोर्ट के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहां इन्होंने एक मकान किराये पर लिया हुआ था. इनके पास से 8 ग्रेनेड, ग्रेनेड लांचर, 9 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर भी बरामद हुए हैं. हरियाणा के हिसार जिले से हथियार बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों में से एक घटना के वक्त मुख्य साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ के संपर्क में था. घटना से पहले उनके पास फोन आया था क्योंकि गोल्डी बराड़ को रेकी से सूचना मिली थी कि सिद्धू मूसेवाला बिना पर्याप्त सुरक्षा के घूम रहा है. शूटिंग के बाद उन्होंने फिर से गोल्डी को फोन किया और कहा कि उन्होंने टास्क पूरा कर दिया है. वारदात में एके सीरीज की राइफल का इस्तेमाल किया गया था. हत्या के समय ग्रेनेड भी इनके पास थे. जिसे बैकअप के लिए इन्होंने रखा था कि अगर राइफल से हत्या नहीं कर पाए तो हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल करते.


गोली मारकर की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या


पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई की शाम पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. बिश्नोई एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के कनाडाई मूल के सदस्य गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने एक फेसबुक पोस्ट में मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. 


ये भी पढ़ें- 


Subodh Kant Sahay: पीएम मोदी पर सुबोधकांत सहाय का विवादित बयान, कांग्रेस बोली- अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं 


Maharashtra: सांगली में एक ही घर से मिली 9 लोगों की लाश, पुलिस ने जताया सुसाइड का शक