Moose Wala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई के कबूलनामे से लेकर गैंगस्टरों की गिरफ्तारी तक, मूसेवाला मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
Lawrence Bishnoi on Moose Wala Murder: मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को मानसा कोर्ट (Mansa Court) ने 15 जून को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा था.
Sidhu Moose Wala Murder Case Update: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच जारी है. इस बीच इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कबूल किया है कि उसी ने मूसेवाला का क़त्ल करवाया. पूछताछ में बिश्नोई ने कहा, 'हां मेरे ही कहने पर मेरे गुर्गों ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) करवाई.' पंजाब पुलिस (Punjab Police) के सूत्रों के मुताबिक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार पंजाब पुलिस की SIT सामने मुंह खोला. लॉरेंस विश्नोई ने खरड़ के CIA के दफ्तर में पंजाब पुलिस की पूछताछ में कबूला कि उसने मूसेवाला की हत्या करवाई.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में कहा कि ये काम मेरे ही गैंग का है. ये काम मैंने ही करवाया है. विक्की मिड्डूखेड़ा को मैं अपना बड़ा भाई मानता था और हमने उसकी हत्या का बदला लिया है. विक्की की बेरहमी से हत्या की गई थी. हम सिद्धू मूसेवाला से कोई प्रोटेक्शन मनी नहीं मांग रहे थे. ये सिर्फ खून का बदला खून है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक लॉरेन्स बिश्नोई का मेडिकल चेकअप किया गया जिसमें वो फिट है. जो वो डाइट फॉलो करता था वही कल उसने ली थी.
लॉरेंस विश्नोई का कबूलनामा
हथियार कहां से आए और कहां छुपाए गए हैं, इस पर बिश्नोई टालमटोल जवाब दे रहा है. सूत्रों की माने तो बिश्नोई अधिकारियों से राम-राम, सर जी बोल कर बात कर रहा है. मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को मानसा कोर्ट (Mansa Court) ने 15 जून को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा था. पंजाब पुलिस ने तड़के करीब 4 बजे गैंगस्टर बिश्नोई को मानसा कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद अदालत ने उसे 7 दिन की रिमांड में भेज दिया था. पटियाला हाउस कोर्ट ने शर्तो के साथ लॉरेंस बिश्नोंई की ट्रांजिट रिमांड दी थी.
मूसेवाला हत्याकांड में बिहार कनेक्शन!
वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस ने सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में गोपालगंज से बड़ी गिरफ्तारी की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए काम करने वाले गैंगस्टर मोहम्मद राजा हुसैन को दबोचा है. गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए पंजाब और गोपालगंज की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था. फिलहाल गिरफ्तार गैंगस्टर से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आ सकती है.
सिंगर मनकीरत ओलख धमकी केस में गिरफ्तारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर मनकीरत ओलख को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने वाला नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के बाद कई सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव हुए थे और कुछ सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए थे. सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पंजाबी सिंगर को धमकी दी जा रही थी. इस सोशल मीडिया पोस्ट से दिल्ली और दूसरे इलाकों में गैंगवार का खतरा हो सकता था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है, पुलिस के मुताबिक इंस्टाग्राम पर Gangwar_302 नाम से एक अकाउंट बनाया गया था. इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत ओलख को धमकी दी जा रही थी.
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए धमकी?
इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए मोबाइल फोन रिकवर किया. मोबाइल फोन में @gangwar_302 नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिव था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ये मोबाइल फोन एक नाबालिग के पास से बरामद किया है. स्पेशल सेल की पूछताछ में नाबालिक ने ये खुलासा किया कि वो सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता था और इसी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग उसके अकाउंट को लाइक और फॉलो करें इसलिए उसने ऐसा किया. आरोपी नाबालिग सिद्धू मूसेवाला का फैन था और उसकी हत्या के बाद काफी गुस्से में था. बदला लेने वाली पोस्ट डालने के बाद आरोपी नाबालिग ने देखा कि उसके अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ने लगे हैं.
मूसेवाला हत्याकांड में और भी शार्प शूटर्स की तलाश
सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के बाद लॉरेंस के करीबी गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पंजाब पुलिस (Punjab Police) को मूसेवाला हत्याकांड में और भी शार्प शूटर्स की तलाश है. इसमें हरियाणा के सोनीपत का प्रियवर्त फौजी और अंकित सेरसा शामिल है. इस हत्याकांड में शामिल संतोष जाधव को महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने गुजरात से पकड़ा था. वहीं इस मामले में सौरभ महाकाल को भी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने की सब इंस्पेक्टर की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
Bihar Bandh: अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद का ऐलान, लेफ्ट संग महागठबंधन ने दिया समर्थन