Siddhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ (Goldie Barar) को कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है. इस बात की जानकारी भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने दी. हालांकि, कैलिफोर्निया की ओर से इसे लेकर भारत को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.


बता दें इस साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला पर सरेआम ताबड़तोड़ गोलियों से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया था.


आरोप है कि गोल्डी बराड़ ने ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथ मिलकर सिद्धू  मूसेवाला की हत्या की पूरी साजिश रची और इसे अंजाम दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में 34 लोगों को आरोपी बनााय है. वहीं, लॉरेंस बिश्नोई पुलिस कि गिरफ्त में है. अब इस हत्याकांड के सबसे बड़े साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ को भी हिरास्त में लिए जाने की खबर सामने आ रही है.


कौन है गोल्डी बराड़?


गोल्डी बराड़ का असली नाम सतविंदर सिंह है, जिसका जन्म 1994 में पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में हुआ था. गोल्डी बराड़ ने बीए की डिग्री हासिल की है. कनाडा भागने से पहले वह पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा. वो साल 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था. 


गोल्डी बराड़ पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. गोल्डी पर कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गोल्डी बराड़ A+ कैटेगरी का गैंगस्टर है और अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है. 


गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी


गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ कुछ दिन पहले ही इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची. जानकारी के मुताबिक, कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मैन शूटर के साथ बराबर कॉन्टेक्ट में था और फोन पर लगातार उसे निर्देश दे रहा था. इस मामले में उसका साथी लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस की पूछताछ जारी है. गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कॉलेज के दिनों से ही साथ में हैं. गोल्डी पर हत्या, हत्या की कोशिश जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. गोल्डी बराड़ पंजाब में अपना उगाही रैकेट चलाने के बाद वह कनाडा से ही यहां अपना धंधा चलाता है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Maharashtra: पुणे में जापानी बुखार का पहला केस मिला, मच्छरों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे