पंजाब (Punjab) के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या (Murder) किसने की इसकी गुत्थी पंजाब पुलिस (Punjab Police) अब तक नहीं सुलझा पाई है. हत्या के तार जोड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद से देवेंद्र उर्फ काला नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है, इसपर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संपर्क रखने का शक है.


राजस्थान के रावतसर से फतेहाबाद पहुंचाई गई थी बोलेरो!


जिस बोलेरो से उतरकर हत्यारों ने मूसेवाला पर गोलियों कीे बौछार की थी, कहा जा रहा है कि वो बोलेरो फतेहाबाद के नसीब ने चरणजीत सिंह नाम के शख्स को सौपी थी. दावा किया जा रहा है कि वो बोलेरो राजस्थान के रावतसर से फतेहाबाद पहुंचाई गई थी. 


देवेंद्र उर्फ काला पर बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखने का शक


इन्ही कड़ियों को जोड़ते हुए पंजाब पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद से देवेंद्र उर्फ काला नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है. देवेंद्र पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखने का शक है. बताया जा रहा है कि 16 और 17 मई को देवेंद्र के पास पंजाब के रहने वाले केशव और चरणजीत सिंह फतेहाबाद पहुंचे थे. और दावा किया जा रहा है कि यही चरणजीत सिंह बोलेरो लेकर फेतेहाबाद से रवाना हुआ था, जिसका इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या करने में किया गया.


मूसेवाला के घर नेताओं का पहुंचना जारी


वहीं हत्यारों की तलाश में हो रही देरी से मूसेवाला का परिवार काफी नाराज है. इस बीच मूसेवाला के परिवार को सांत्वना देने नेताओं का पहुंचना जारी है. कल बीजेपी सांसद हंसराज हंस और पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बलजीत कौर भी मानसा के मूसा गांव पहुंचीं थी और आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट के भी वहां पहुंचने की तैयारी है.


यह भी पढ़ें-


Kanpur Clashes: हिंसा के लिए बोतल में भरकर लाया गया था पेट्रोल, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें… कानपुर हिंसा में नया खुलासा


RBI MPC Meet: आज शुरू होगी आरबीआई की बैठक, 3 दिन बाद और महंगे हो सकते हैं लोन और EMI, आम जनता पर पड़ेगा सीधा असर!