Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर दीपक मुंडी पकड़ा गया, नेपाल से किया गिरफ्तार
Deepak Mundi Arrest: पुलिस ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के बाद दीपक मुंडी गुजरात के भुज में बाकी शूटर्स से अलग हो गया था.
Sidhu Moose Wala Murder Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर को नेपाल (Nepal) से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साथ पंजाब पुलिस (Punjab Police) की स्पेशल सेल भी शामिल रही. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के कुख्यात शार्प शूटर दीपक मुंडी (Deepak Mundi) और कपिल पंडित (Kapil Pandit) को गिरफ्तार है.
दीपक मुंडी सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में वांटेड था. पुलिस ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के बाद दीपक मुंडी गुजरात के भुज में बाकी शूटर्स से अलग हो गया था. दीपक मुंडी बाकी शूटर प्रियव्रत फौजी और के साथ भुज गया था, लेकिन स्पेशल सेल की टीम के दबिश देने से एक दिन पहले भुज के ठिकाने से अलग हो गया था.
कौन हैं दीपक मुंडी और कपिल पंडित?
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के वक्त शूटरों की बुलेरो कार में प्रियव्रत, अंकित और कशिश के साथ दीपक मुंडी भी था. मुंडी अकेला वांटेड शूटर बचा था जिसे पुलिस तीन महीने से गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चलाए हुए थी. वहीं गैंगस्टर कपिल पंडित पर हत्या और फिरौती के दर्जनों केस दर्ज हैं. राजस्थान में पंडित का गैंग ऑपरेट करता है. कई साल पहले कपिल पंडित यूपी में शराब की तस्करी किया करता था इसलिए तेज रफ्तार गाड़ी चलाने में माहिर है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ने के बाद अपराध की दुनिया में पंडित बड़ा नाम हो गया. पुलिस को शक है कि मूसेवाला की हत्या के बाद कातिलों को दूसरे राज्यों में सुरक्षित अड्डों तक पहुंचाने में कपिल पंडित ने ही मदद की है. शूटर को सेफ हैवन मुहैया करवाना कपिल पंडित का काम था.
मानसा में की थी मूसेवाला की हत्या
गौरतलब है कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब की मानसा सीट से 2022 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, वे आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे. लॉरेंस गैंग ने बंबिहा गैंग के करीबी होने के शक में मूसेवाला की हत्या कराई है.
लॉरेंस गैंग का दावा है कि मोहाली में अकाली नेता विक्की मिडुखेड़ा और चंडीगढ़ में गैंगस्टर गुरलाल की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई. अगस्त 2021 में मोहाली में विक्की मिडुखेड़ा की गोलियां मारकर हत्या की गई थी. एसआईटी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपपत्र दायर कर दिया है. इसमें 36 आरोपियों में से 24 के नाम दिए गए हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), सचिन बिश्नोई, गोल्डी बरार (Goldy Brar) के नाम भी इसमें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-