Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सिंगर को गोली मारने के बाद गुर्गों ने किया था लॉरेंस बिश्नोई को फोन
Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करने के बाद शूटर्स ने इसकी जानकारी तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को दी थी.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. एक इंटरसेप्टेड कॉल ने वारदात के मास्टरमइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बेनकाब कर दिया है. इस कॉल के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के ठीक बाद तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को कॉल किया गया था. इस कॉल में गुर्गों ने मिशन पूरा होने की जानकारी अपने आका को दी थी.
इंटरसेप्ट किया गया जो ऑडियो सामने आया है, उसमें लॉरेंस का शूटर अज्ञात शख्स से बोलता है - हैलो... बात हो सकती है क्या? इसके बाद की पूरी बातचीत कुछ इस तरह है -
अज्ञात शख्स: हां, बिल्कुल हो सकती है...
शूटर: बात करवाना...एक जरूरी बात है
अज्ञात शख्स: एक मिनट रुको...
लॉरेंस से शूटर:- मैं केहा स्पीकर ऑन तो नहीं...गोल्डी नूं लाई फोन...मेरी गल्ल
शूटर: सुन... बहुत मुबारकां...परा (भाई) को, ठीक हो...ठीक हो
लॉरेंस: हां...
शूटर: मैं केहा कि ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी
लॉरेंस: हैं... (मतलब लॉरेंस को कुछ समझ नहीं आता है)
शूटर फिर से बोलता है: ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी
लॉरेंस: की करता....
शूटर: मैं केहा कि ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी...मूसेवाला मार दित्ता....(मार दिया)
लॉरेंस: मारता...ओके काट दो (कॉल डिस्क्नेक्ट करने को कहता है)
बता दें कि इससे पहले सिद्धू मूसेवाला मामले में शामिल दो शूटर्स को पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ में ढेर किया था. कई घंटों तक ये एनकाउंटर चलता रहा, जिसमें पंजाब पुलिस के 3 जवान भी घायल हुए. पुलिस इस पूरे मामले में कुछ और लोगों की तलाश कर रही है. हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई से भी दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस पूछताछ कर चुकी है. जिसमें उसने कबूल किया कि उसके ही इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें -