Sidhu Moose Wala Murder Case: हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में होगी सिंगर मूसेवाला मर्डर केस की जांच, एक आरोपी गिरफ्तार
Sidhu Moose Wala Murder Case: सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mosse Wala) की हत्या के मामले में STF और पंजाब पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है.
Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mosse Wala) की हत्या पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि शुभदीप सिंह सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) की हत्या के जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. इसके अलावा भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mosse Wala) की सिक्योरिटी कम करने के फैसले की भी जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस मामले में STF और पंजाब पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट है. आरोपी को शिमला बाईपास नया गांव चौकी इलाके में लिया हिरासत में लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हेमकुंड यात्रा में अपने सहयोगियों के साथ निकला था.
क्या है पूरा मामला
पंजाब के मानसा में 29वें जन्मदिन से ठीक पहले रविवार को पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर ताबड़तोड़ 30 गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी गई.
कौन है पंजाब सिंगर मूसावाला?
पंजाब में जिसके सुर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला, संगीत के क्षेत्र में एक युवा सिंगर ने पंजाब ही नहीं दुनिया में धूम मचाई, उस सिंगर की आवाज हमेशा हमेशा के लिए खामोश कर दी गई. 30 साल से भी कम उम्र में मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने दुनिया छोड़ दी. क्योंकि दिनदहाड़े मूसेवाला को घेरकर गोलियों की बौछार की गई.
28 साल के सिद्धू मूसेवाला मानसा जिले से के रहने वाले थे. कनाडा में पढ़ाई की. कनाडा से सिंगर बनकर लौटें. कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा. सिद्धू मूसेवाले का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. 28 साल के सिद्धू मूसेवाला मानसा को रहने वाले थे. मूसेवाला ने कनाडा में पढ़ाई की. कनाडा से सिंगर बनकर लौटे. मूसेवाला विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Sidhu Moosewala के पिता बोले- मुझे मेरे बेटे की हत्या का इंसाफ दिला दो