Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में मनसा के SSP गौरव तोरा ने कहा कि मामले की जांच के लिए मेरी निगरानी में SIT का गठन किया गया है. हम अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल हमने उन कारों को बरामद कर लिया है जिनका इस्तेमाल मौका-ए-वारदात पर में किया गया था. हमारे पास विभिन्न लीड हैं. हमें उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


उन्होंने आगे कहा कि STF उत्तराखंड ने ऋषिकेश से जिन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है उनमें एक शख़्स वो है जिसने वारदात में इस्तेमाल कोरोला गाड़ी किसी से उधार ली थी. इसी शख़्स ने यह गाड़ी आगे हमलावरों को पहुंचाई होगी. उत्तराखंड पुलिस इस लिंक की जाँच कर रही है.


 






पंजाब STF को भी इस आदमी की सूचना मिल गई थी लेकिन इससे पहले कि पंजाब STF ऋषिकेश पहुँचती उत्तराखंड पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. इसके बाद पंजाब STF ने ऋषिकेश जाना मुनासिब नहीं समझा. मूसेवाला मर्डर केस की जाँच कर रही SIT उत्तराखंड पुलिस के सम्पर्क में है.


अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या 


मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला (27) कांग्रेस नेता भी थे. पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने सोमवार को पांच लोगों को देहरादून से हिरासत में लिया है.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले उन लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिन्होंने रविवार को मानसा के एक ढाबे में खाना खाया था. ये सीसीटीवी फुटेज उसी ढाबे की है. सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी एक अन्य सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है, जिसमें दिख रहा है कि मूसेवाला पर हमले से पहले उनके वाहन का पीछा किया जा रहा था.


ये भी पढ़ें:


PM Kisan: PM Modi आज देंगे किसानों को सौगात, 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 21,000 करोड़ रुपये होगा ट्रांसफर


Udaipur के बांसवाड़ा में खुलेगा पहला वैदिक गुरुकुल, इस यूनिवर्सिटी में प्राचीन और आधुनिक संगम से दी जाएगी छात्रों को शिक्षा