Sidhu Moose Wala Murder: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने रविवार को कहा कि अगर पंजाब सरकार (Punjab Government) सिफारिश करती है तो केन्द्र सरकार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या कांड की जांच एनआईए (NIA) से करवा सकती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर उनसे हत्या कांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को जल्दी न्याय मिल सके.
सिरसा गायक मूसेवाला के गांव मनसा भी गए और उनके परिवार से मिले. गायक की हत्या की जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने संबंधी परिवार की मांग पर भाजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि इसकी जांच एनआईए करे, हम ऐसा ही करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को हत्याकांड की जांच सीबीआई या एनआईए जैसी केन्द्रीय एजेंसी से कराने के लिए सिफारिश करानी होगी.
गृहमंत्री अमित शाह ने भी की थी सिद्धू मूसेवाला के माता पिता से मुलाकात
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान दिवंगत गायक के पिता भावुक हो गए. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रविवार को पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में बीती 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोली मारकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी.
इसके बाद से ही पंजाब की सियासत का माहौल गर्म है. यही नहीं सिद्धू को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा कम किए जाने के बाद हुई उनकी हत्या से पंजाब की भगवंत मान सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सिद्धू मूसेवाला के परिजन सिद्धू की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग कर रहे हैं.
शुक्रवार को पंजाब के CM ने भी की थी मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात
गृहमंत्री अमित शाह से पहले शुक्रवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के घर पर जाकर उनके पिता और परिजनों से मुलाकात की थी. हालांकि इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. बता दें कि हाल ही में पंजाब की सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा घेरे को कम कर दिया था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे.
Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरी, हादसे में अबतक 25 लोगों की मौत