Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब में हुई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम आया है. जिसके बाद बिश्नोई ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) से एनकाउंटर (Encounter) की आशंका जताते हुए आज एनआईए कोर्ट (NIA Court) का रुख किया है. बिश्नोई की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए. दूसरे राज्य की पुलिस को उसकी फिजिकल कस्टडी देने की जरूरत नहीं है. पुलिस उससे जेल में भी पूछताछ कर सकती है. अगर दूसरे राज्य की कोर्ट में उसे पेश करना है, तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हो सकती है.
वहीं स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने लारेंस बिश्नोई की इस अर्जी पर फिलहाल सुनवाई से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी किसी दूसरे राज्य का प्रोडक्शन वारंट जारी नहीं हुआ है. सिर्फ एनकाउंटर की आशंका के चलते पहले से कोर्ट ऐसा कोई आदेश नहीं दे सकता.
क्या बोले लॉरेंस बिश्नोई के वकील?
लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, काला राणा, संपत नेहरा आदि के खिलाफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मकोका के तहत मामला दर्ज किया हुआ है, जो 1 साल से चल रहा है. ये मामला एनआईए कोर्ट में चल रहा है, इसलिए अर्जेंट एप्लीकेशन लगायी गयी. अदालत ने आज इस एप्लीकेशन पर कहा कि अभी किसी अन्य राज्य से कोई प्रोडक्शन वारंट सामने नहीं आया है, इसलिए कोई आदेश नहीं दिया जा सकता.
दिल्ली हाईकोर्ट में देंगे अर्जी
वकील ने बताया कि हमने अदालत में एप्लीकेशन इसलिए लगाई थी कि अगर पंजाब पुलिस मेरे क्लाइंट को पंजाब ले जाती है तो मकोका केस प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा किसी पॉलिटिकल प्रेशर के चलते मेरे क्लाइंट के साथ कोई अनहोनी होने की भी आशंका है, इसलिए ये दरख्वास्त अदालत से की गई थी. अब आगे मंगलवार को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया जाएगा.
रविवार को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि, पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद की गई. दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. पंजाब पुलिस इस मामले से जुड़े हर एंगल की जांच कर रही है. वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
ये भी पढ़ें-
Satyendar Jain Arrested: ED ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप?
SpiceJet Fined: DGCA ने स्पाइसजेट पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, इस मामले में हुई कार्रवाई