Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई के भांजे पर एक्शन, अजरबैजान में पकड़ा गया सचिन बिश्नोई
Sachin Bishnoi Detained: जांच एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी पहले से थी.
Sidhu Moose Wala Murder Case: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) को लेकर जांच जारी है. इस बीच बड़ी खबर है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के अरोपियों के खिलाफ अब विदेश में भी कार्रवाई की गई है. सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के रिश्तेदार सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) को अजरबैजान में दबोचा गया है. जांच एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी पहले से थी. सचिन बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताया जाता है.
सिद्धू मूसेवाला मडर केस में आऱोपी सचिन बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) कत्ल से पहले ही ये दोनों नकली पासपोर्ट (Fake Passport) पर विदेश फरार हो गए थे. सचिन को अजरबैजान में पकड़ा गया है. वहीं, गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल की लोकेशन भी कीनिया में मिली है.
लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन बिश्नोई पकड़ा गया
पंजाब पुलिस ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सचिन बिश्नोई को भारत लाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद सचिन ने ये दावा किया था कि उसने ही पंजाबी गायब मूसेवाला को मारा है. हालांकि ये दोनों वही हैं या नहीं, इसकी तस्दीक़ होनी बाक़ी है. लॉरेस की इंटरोगेशन में अनमोल बिश्नोई के अमेरिका जाने के बारे बताया गया था, लेकिन अब उसके कीनिया में होने का शक है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों मूसेवाला के कत्ल से पहले ही फर्जी पासपोर्ट पर भारत छोड़ भाग गए थे.
दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था. इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन बिश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है, पिता का नाम भीम सिंह, हाउस नंबर 330, ब्लॉक एफ-3, संगम विहार नई दिल्ली 110062 लिखा गया है.
29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
पंजाब पुलिस (Punjab Police) की जांच में खुलासा हुआ था कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बरार (Goldy Brar) के साथ सचिन (Sachin Bishnoi) और अनमोल बिश्नोई भी मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose Wala Murder) के मास्टरमाइंड हैं. बताया जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस ने उनके फर्जी पासपोर्ट बनाए थे. गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने पहले मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और तब से वह फरार था. गौरतलब है कि इसी साल 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का मानसा के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें:
अंकिता हत्याकांड: आरोपी शाहरुख पर लगेगा POCSO एक्ट! CWC ने पुलिस के दावे को किया खारिज
Jammu Kashmir: NIA को मिली बड़ी कामयाबी, नॉरकोटिक्स टेररिज्म मॉड्यूल का प्रमुख ऑपरेटर गिरफ्तार