Sidhu Moose Wala Murder: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala Court) में पेश किया. दिल्ली पुलिस ने एक पुराने आर्म्स एक्ट के मुकदमे में लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लिया हुआ है. आज कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई की 5 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी. लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में शामिल होने से इंकार किया है. आज की सुनवाई के बाद लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने बताया कि कोर्ट ने आर्म्स एक्ट मामले में लॉरेंस बिश्नोई के लिए दिल्ली पुलिस की 5 दिन की हिरासत की मांग पर सहमति जताई है. दिल्ली पुलिस ने अपने आवेदन में कहीं भी बिश्नोई के खिलाफ मूसेवाला हत्याकांड की जांच का जिक्र नहीं किया है. 


वहीं दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई से तीन नाम सामने आये हैं. उत्तराखंड से हथियार लेकर रंजीत, विजय और श्याम सिंह आये थे. एक टीम उत्तराखंड गई है. हथियार सप्लायर विजय जो हरियाणा का है, अभी पकड़ा नहीं गया है. हम विजय पर फोकस कर रहे हैं. स्पेशल सेल ने कोर्ट में कहा कि सुरक्षा वजहों से लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब नहीं लेकर जा रहे. वो जो भी पंजाब से संबंधित जानकारी दे रहा है वही पंजाब पुलिस से शेयर करके जांच करवाई जा रही है. ये रिमांड पुराने आर्म्स एक्ट के मुकदमे में ली हुई है. 


स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई को लिया था 5 दिन की रिमांड पर 


बता दें कि, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल बताए जा रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5 दिन की रिमांड पर लिया था. आज ये रिमांड खत्म हो रही थी. स्पेशल सेल बिश्नोई को तिहाड़ जेल से अपने रोहिणी वाले ऑफिस ले गई थी. इससे पहले लॉरेंस ने दिल्ली हाईकोर्ट में तिहाड़ जेल से बाहर न भेजने को लेकर याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया था.


बिश्नोई ने रिमांड में क्या कबूला?


दिल्ली स्पेशल सेल के सूत्रों की मानें तो बिश्नोई ने कबूल कर लिया है कि उसके गुर्गों ने ही गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है. यहां तक कि सभी शूटर्स की पहचान भी की जा चुकी है. बिश्नोई से पूछताछ के आधार पर टीम नेपाल भी पहुंची है जहां छानबीन कर रही है. हालांकि बिश्नोई ने इस बात से इनकार किया है कि हत्याकांड के पीछे उसका हाथ है. लेकिन शूटर्स उसके गैंग के ही हैं.


मूसेवाला के परिवार ने लिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम  


गौरतलब है कि, मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला के परिवार ने हत्या के बाद सबसे पहले लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम लिया था और कहा था कि वही इसके लिए जिम्मेदार है. परिवार ने आरोप लगाया कि बिश्नोई मूसेवाला से फिरौती मांग रहा था. इसके लिए लगातार मूसेवाला को धमकियां दी जा रही थी. 


ये भी पढ़ें- 


Earthquake In Andaman Sea: अंडमान सागर में दोपहर करीब 2:21 बजे भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.6 तीव्रता 


Kanpur Violence: हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा