Sidhu Moose Wala's Murder Accused Ankit Sirsa: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moose wala) की हत्या मामले में गिरफ्तार हुए कुख्यात शूटर अंकित सेरसा (Ankit Sersa) की आज कोर्ट में पेशी है. अंकित सेरसा और सचिव भिवानी 5 दिनों की पुलिस कस्टडी (Police Custody) में थे. ये वही अपराधी है जिसने मूसेवाला पर सबसे नजदीक जाकर गोलियां चलाई थीं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की टीम ने अंकित सेरसा को 3 जुलाई रविवार रात 11 बजे कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) इलाके से गिरफ्तार किया था.


सोनीपत-दिल्ली बॉर्डर पर कुंडली इंडस्ट्रीज एरिया से सटे गांव सेरसा के इस बदमाश ने दोनों हाथों में गन लेकर सबसे नजदीक से मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थी. वह कुछ महीनों से सोनीपत के कुख्यात बदमाश प्रियवर्त फौजी के साथ था. मूसेवाला की हत्या से 4 दिन पहले पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में तस्वीर आने के बाद उसको लेकर पुलिस चौकन्ना हुई थी.


छोटी उम्र में ही अपराध की दुनिया में रखा कदम


अंकित दसवीं कक्षा तक पहुंचा, लेकिन दसवीं पास नहीं कर पाया। इस बीच परिजनों ने उसे बुआ के पास बहादुरगढ़ भेजा। वहां मोबाइल फोन की चोरी में उसका नाम आया था। तब वह नाबालिग था। यह उसका पहला अपराध था। करीब एक साल पहले ही इसके बाद अंकित के खिलाफ राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो केस दर्ज हुए.


कश्मीरी गेट इलाके से किया गिरफ्तार


सोनीपत (Sonipat) में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है. नई दिल्ली रेंज स्पेशल सेल (Special Cell) की एक टीम ने शार्प शूटर अंकित सेरसा (Ankit Sersa) को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से धर दबोचा है. स्पेशल सेल की टीम ने अंकित व उसके एक अन्य साथी सचिन (Sachin) को तीन जुलाई (रविवार) को रात 11 बजे गिरफ्तार किया था. अब उसकी पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में दोपहर 1 बजे पेशी है.


ये भी पढ़ें: Siddhu Moose Wala Murder Case: दो और गिरफ्तारी, 18 साल के इस शूटर ने दोनों हाथों से दागी थी सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां


ये भी पढ़ें: Siddhu Moose Wala Case: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या में शामिल 2 शूटर समेत 3 गिरफ्तार