Sidhu Moose Wala Postmortem Report: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अब सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी हत्या से जुड़ी कई बातों का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट से पता चला कि उनके शरीर पर 19 बुलेट इंजरी थी, और जख्मी होने के 15 मिनट में ही उनकी मौत हो गई थी. 


रिपोर्ट से पता चला कि सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर 23 जख्म थे.  किडनी, लीवर, रीढ़ की हड्डी समेत कई जगह गोली लगी थी. 14-15 फायर शरीर के अगले हिस्से में लगे थे. वहीं तीन चार गोलियां उनके दाहिने हाथ की कोहनी पर लगी थी. उनके शरीर में तीन से पांच सेमी तक के घाव मिले हैं.


लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है हत्या की जिम्मेदारी


बता दें कि, शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले के समय वह अपनी थार जीप से यात्रा कर रहे थे. गाड़ी में उनके साथ सवार उनका एक रिश्तेदार और एक दोस्त इस हमले में घायल हो गये थे. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. 


सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद हुई थी हत्या


पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद उनकी हत्या हुई. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का मंगलवार को मानसा (Mansa) जिले में उनके पैतृक गांव मूसा (Musa Village) में अंतिम संस्कार किया गया. जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. सिद्धू मूसेवाला की 6 महीने में बाद शादी होने वाली थी. मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकाली गई थी. इसी ट्रैक्टर पर मूसेवाला ने अपने अनेक गानों की शूटिंग की थी. 


ये भी पढ़ें- 


India Afghanistan Relation: भारतीय अधिकारी तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से काबुल में करेंगे मुलाकात, इन मसलों पर होगी बात 


Pollution In River Yamuna: यमुना नदी में बन रहा है जहरीला झाग, जानिए क्या है वजह ?