Goldy Brar Threat to Salman Khan: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की उनके गांव मूसा में मई 2022 को हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. इसी गोल्डी बराड़ ने अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी. गोल्डी बराड़ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को सबक सिखाने के इरादे से उसकी हत्या की. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने के साथ ही गोल्डी बराड़ ने एक्टर सलमान खान को अपना अगला टारगेट बताया था. 


गोल्डी बराड़ ने कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब उसका अगला टारगेट सलमान खान हैं. बराड़ ने कहा कि जब तक वो जिंदा है तब तक अपने सभी दुश्मनों का शिकार करता रहेगा. सलमान खान को अगला टारगेट बताते हुए बराड़ ने कहा था कि वो जरूर कामयाब होगा.


सलमान खान को गोल्डी बराड़ ने दी थी धमकी


पिछले साल यानी मार्च 2023 में मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने का मामला दर्ज किया था. ये ईमेल प्रशांत गुंजलकर को भेजा गया था जो कि सलमान खान के करीबी बताए जाते हैं. उन्होंने बताया था कि गोल्डी बराड़ ने सलमान खान से बात करने के लिए भी कहा था. सेलिब्रिटीज को लेकर बराड़ की तरफ से धमकियों का सिलसिला सिर्फ सिद्धू मूसेवाला और सलमान खान तक ही सीमित नहीं है.


हनी सिंह को गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट से दी धमकी


सिंगर और रैपर हनी सिंह को भी गोल्डी बराड़ ने धमकी दी थी. हनी सिंह को बराड़ ने जान से मारने की धमकी भरा वॉइस नोट भेजा था. इसके बाद हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. हनी सिंह ने बताया था कि उनके मैनेजर को गोल्डी बराड़ का ये धमकी भरा वॉइस नोट मिला था. ये वॉइस नोट किसी इंटरनेशनल नंबर से आया था.


भारत सरकार ने गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया 


साल 2024 की शुरुआत में ही भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को UAPA के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था. गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि गोल्डी बराड़ का संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से है. 


सतिंदरजीत सिंह है गोल्डी बराड़ का असली नाम


गृह मंत्रालय ने बताया था कि गोल्डी बराड़ कई हत्याओं, हथियारों की तस्करी और पंजाब की शांति भंग करने के लिए साजिश रचने में शामिल रहा है. मंत्रालय ने बराड़ पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया था. गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में गोल्डी बराड़ को सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ बताया था. सतिंदरजीत सिंह, गोल्डी बराड़ का असली नाम है और वो पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है.


रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल अटैक, हैरी पॉटर महल नष्ट, 4 लोगों की हुई मौत