हैदराबाद: पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने केसीआर और उनके परिवार के सदस्यों को "अलीबाबा 40 चोर" जैसा बताया. सिद्धू ने केसीआर को पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त बताया.


सिद्धू ने राव, उनके मंत्री बेटे के. टी. रमाराव और सांसद पुत्री कविता और दो अन्य रिश्तेदारों की ओर इशारा करते हुये कहा, ‘‘मैंने ‘अलीबाबा 40 चोर’ के बारे में सुना था. यह एक पुरानी कहानी है, लेकिन तेलंगाना में तो अलीबाबा और चार चोर हैं.’’


कांग्रेस नेता ने कहा कि केसीआर गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व सांसद और तेलंगाना में पार्टी के कार्यकारी प्रमुख मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव कभी भी मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण नहीं दे सकते क्योंकि यह कानूनी रूप से संभव नहीं है.


मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण पर केसीआर को जवाब देना चाहिए कि वह कैसे मुसलमानों को 12 प्रतिशत आरक्षण देंगे. इसी बीच तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी तैयारियों के बीच कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.


कांग्रेस ने प्रदेश संगठन में 14 अन्य बदलाव किये हैं. दो उपाध्यक्ष, आठ महासचिव और चार सचिवों की नियुक्ति भी की गई है. कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को भी पद दिया है. उन्हें पार्टी का सचिव नियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़ें-


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस जोसफ ने कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कोई पछतावा नहीं, हो रहा है बदलाव


कांग्रेस नेता सिंघवी ने पूछा- एक योगी CM कैसे हो सकता है? थरूर बोले- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है बीजेपी


देखें वीडियो-