Sidhu vs Captain: ट्विटर पर नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच तीखी बहस, 'जयचंद' तक कहा
Sidhu vs Captain: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पहले भी अपनी पार्टी बनाई थी और चुनाव लड़ने पर उन्हें सिर्फ 856 वोट मिले थे.
Sidhu vs Captain: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है. बुधवार को दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर तीखी टिप्पणी की. दरअसल, अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह एक नयी पार्टी बना रहे हैं और इसके नाम व चुनाव चिह्न को निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिल जाने पर वह इसकी घोषणा करेंगे. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई लोग उनसे संपर्क में हैं.
इसके बाद सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को ‘जयचंद’ करार देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी और अकाली दल के साथ मिले हुए थे. वहीं अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर सिद्धू प्रदेश कांग्रेस को बर्बाद करने पर आमादा हैं तो वह उनके काम को आसान बना रहे हैं.
सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘क्या आपको सुशासन के कारण बड़े बेआबरू होकर हटना पड़ा?...आपको पंजाब के राजनीतिक इतिहास के जयचंद के रूप में याद किया जाएगा. आप निश्चित तौर पर एक फूंके हुए कारतूस हैं.’’
सिद्धू ने सवाल किया, ‘‘क्या यह तुच्छ बात थी कि आपको जवाबदेह ठहराने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया? विधायक आपके खिलाफ क्यों थे? क्योंकि हर कोई जानता था कि आप बादल परिवार से मिले हुए हैं. आप मुझे हराना चाहते हैं. क्या आप पंजाब को जिताना चाहते थे?’’ उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले भी अपनी पार्टी बनाई थी और चुनाव लड़ने पर उन्हें सिर्फ 856 वोट मिले.
‘You do have the knack of putting your foot in your mouth @sherryontopp! The 856 votes you are mocking came even after I withdrew my nomination from Kharar since I’d won unopposed from Samana. So what does that show? Or are you too dumb to understand’: @capt_amarinder 1/3 https://t.co/WXwARektgC
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 27, 2021
इस पर जवाब देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘सिद्धू, बेवकूफी भरी बातें करना आपकी आदत हो गई है. आप जिन 856 वोटों का मजाक बना रहे हैं वो मुझे खरड़ (क्षेत्र) से नामांकन वापस लेने के बाद मिले थे क्योंकि मैं समाना से निर्विरोध जीत गया था. इसमें क्या बात है या फिर आपको बात समझ नहीं आती.’’ उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू को उन पर हमला करने में समय जाया करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए.
Punjab News: कल अमित शाह से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, जानें क्या है मुद्दा?