नई दिल्ली: पंजाब चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया. पंजाब में विधानसभा की कुल 177 सीटें हैं. कांग्रेस ने कल ही पार्टी में शामिल हुए दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को अमृसर ईस्ट सीट से मैदान में उतारा है. अमृतसर ईस्ट सीट से अब तक सिद्धू की पत्नी चुनाव लड़तीं रहीं हैं.


वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह की लंबी से चुनाव लड़ने की 'फरियाद' पार्टी ने सुन ली है. अब कैप्टन अरिंदर सिंह लंबी सीट से वर्तमान सीएम प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. कैप्टन बादल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहरह का फायदा उठाना चाह रहे हैं. वहीं अगर कैप्टन इस सीट पर चुनाव जीतते हैं तो सीएम की रेस में उन्हें मजबूती मिलेगी.


इसके अलावा पार्टी ने पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह को जालंधर कैंट सीट, रवनीत सिंह बिट्टू को जलालाबाद सीट और कैप्टन के पसंदीदा जगबीर बराड़ को नकोदर सीट, विक्रमजीत सिंह चैधरी को फिलौर सीट, अवतार सिंह संघेरा को जालंधर नॉर्थ सीट, मलकौत सिंह ढाका को जगरांव सीट, हरिंदर सिंह मान को सनौर सीट से मैदान में उतारा है.


आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कल पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा. खबरों के मुताबिक सिद्धू भी लंबी सीट से बादल के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते थे.