दिन में मंत्रालय देखेंगे, रात को 'कॉमेडी शो' करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
चंडीगढ़ : पंजाब में मंत्री बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार दोपहर को पहली बार मीडिया से बात की. सिद्धू ने कहा कि उनके एजेंडे पर पंजाब का विकास है. हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कॉमेडी शो, 'द कपिल शर्मा शो' के लिए वो काम करते रहेंगे.
रात में कार्यक्रम की शूटिंग पूरी कर लेंगे
सिद्धू ने कहा कि वे शो के लिए काम करते रहेंगे और रात में कार्यक्रम की शूटिंग पूरी कर लेंगे. सिद्धू कॉमेडी शो में बतौर जज शिरकत करते हैं. उनके अनुसार दिन में मंत्री का काम होगा और रात में कॉमेडी शो का काम होगा.
देखें वीडियो :
पंजाब के विकास में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
सिद्धू ने ये भी कहा कि पंजाब के विकास में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब राजनीति में लोगों का भरोसा लाना भी उनका एजेंडा है. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुके हैं.
डिप्टी सीएम बनते तो शायद कॉमेडी शो नहीं करते
इस बीच माना जा रहा है कि यदि वो डिप्टी सीएम बनते तो शायद कॉमेडी शो नहीं करते. लेकिन, अब उन्हें केवल कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है इसलिए वो अपने सेलीब्रेटी स्टेटस से समझौता नहीं करना चाहते हैं. बहरहाल यह देखना होगा कि शो और काम के बीच वे सामंजस्य कैसे बनाते हैं.