नई दिल्ली: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज में उद्घाटन कार्यक्रम में जमकर विवाद हुआ. बीजेपी सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोज तिवारी का कहना है कि विधायक अमानतुल्लाह खान ने मंच से धक्का दिया और गोली मारने की धमकी दी. मनोज तिवारी पर भी पुलिस पर हाथ उठाने का आरोप है. इस विवाद पर अमानतुल्ला खान का कहना है कि वो मनोज तिवारी को मंच से रोकने की कोशिश कर रहे थे ना कि धक्का दे रहे थे.


बता दें कि रविवार को दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने 14 लंबे इंतजार के बाद सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया था, जिसमें स्थानीय सांसद मनोज तिवारी बिना निमंत्रण के पहुंच गए थे और फिर श्रेय लेने की होड़ में हंगामा खड़ा हो गया, मंच पर धक्कामुक्की भी हुई.


इस मामले में अब बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उस्मानपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि उनके साथ मारपीट की गई और चोटें आई हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि शिकायतों पर जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक मनोज तिवारी या अमानतुल्लाह की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है, न ही अभी तक कोई केस दर्ज किया गया है.


मनोज तिवारी ने आप विधायक पर लगाए गभीर आरोप
मनोज तिवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''अमानतुल्ला ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और मुझसे तीन-चार बार कहा कि गोली मार दूंगा. अमानातुल्लाह बेल पर है और इस तरह के लोगों पर लगाम लगाई जानी चाहिए. '' मनोज तिवारी ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए. तिवारी ने कहा, ''मेरे साथ धक्का-मुक्की करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान हो गई है. इस क्षेत्र के अतिरिक्त डीसीपी-1 कह रहे हैं कि कुछ आप कार्यकर्ता घायल हो गए. मैं उन्हें महज चार दिन में दिखाऊंगा कि पुलिस ने क्या किया है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों भी उनके साथ गलत व्यवहार किया. वहीं पुलिस पर हाथ उठाने पर मनोज तिवारी ने गोल मोल जवाब दिया है.


अमानतुल्ला खान ने तिवारी के आरोपों पर क्या कहा?
अमानतुल्ला ने मनोज तिवारी के आरोपों को गलत बताया है. अमानतुल्ला खान का कहना है कि वो सिर्फ तिवारी को मंच पर चढ़ने से रोक रहे थे. अमानतुल्ला खान ने कहा, ''जब वो स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे मैंने उन्हें रोका. मैंने उन्हें धक्का नहीं दिया. उनके बर्ताव से साफ था कि अगर वो मंच पर चढ़ जाते तो सीएम के साथ बुरा बर्ताव कर सकते थे या सीएम पर हमला कर सकते थे.


अमानतुल्ला ने कहा, ''तिवारी को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था, इसके बावजूद वो अपने समर्थकों के साथ आए. उन्होंने हमारे पोस्टर और होर्डिंग लॉन्च किए, काले झंडे दिखाए और हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किए. जब अरविंद जी आए तब वो मंच के पास आ गए लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं रोका.''


शीला दीक्षित को आमंत्रित करना चाहिए था: कांग्रेस
कांग्रेस ने पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की आलोचना की है. कांग्रेस का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को आमंत्रित करना चाहिए था, वह इस परियोजना की 'असल वास्तुकार' थीं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने अपने चार साल के शासनकाल में एक भी परियोजना शुरू नहीं की. पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई परियोजनाओं का ही श्रेय ले रही है.