एक्सप्लोरर
Advertisement
Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में कुंभ मेले का है पौराणिक महत्व, यूनेस्को की सूची में शामिल है कुंभ मेला
Maha Kumbh Mela 2025: पौराणिक मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन से अमृत की चार बूंदें पृथ्वी पर गिरीं, जो प्रयाग, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन के तीर्थ स्थलों पर पड़ीं जिनकी आज भी धार्मिक महिमा है.
Kumbh Mela: पौराणिक मान्यता है कि देवों और असुरों द्वारा किए गए समुद्र मंथन से अंतिम रत्न के रूप में अमृत की प्राप्ति हुई थी. इसे सुरक्षित रखने और असुरों की पहुंच से दूर रखने के लिए भगवान विष्णु अमृत का कुंभ (घड़ा) ले जा रहे थे तभी उसको लेने और छीनने के प्रयास में अमृत की चार बूंदें गिर गईं. अमृत की ये बूंदें प्रयाग, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन के चार तीर्थों पर धरती पर गिरीं.
प्रयाग की महिमा
को कहि सकइ प्रयाग प्रभाऊ। कलुष पुंज कुंजर मृगराऊ॥ अस तीरथपति देखि सुहावा। सुख सागर रघुबर सुखु पावा॥ तुलसी दास
तीर्थ वह स्थान होता है जहां भक्त मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं. वैसे तो तीर्थ अनेकों हैं पर यहां हम सिर्फ कुंभ से जुड़े चार तीर्थों की बात कर रहे हैं. कुंभ का आयोजन हर तीन साल में कुंभ मेले के रूप में चार तीर्थों में मनाया जाता है जो चारों तीर्थों पर बारी-बारी से आयोजित किया जाता है. प्रयाग या प्रयाग के संगम को तीर्थराज, 'तीर्थों का राजा' के रूप में जाना जाता है और यहां हर बारह साल में एक बार पड़ने वाले कुंभ की विशेष मान्यता है.
कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ का अंतर
कुंभ मेला हर तीन साल में चारों जगहों पर यानी प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में लगता है. वहीं, अर्धकुंभ हर छह साल में हरिद्वार और प्रयागराज में लगता है. महाकुंभ हर 144 साल में प्रयागराज में लगता है.
यूनेस्को की सूची में कुंभ मेला : मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत
कुंभ मेले को 2017 में यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया था. पृथ्वी पर सबसे बड़ा शांतिपूर्ण मानव समागम माने जाने वाले कुंभ में तीर्थयात्री, जन्म और मृत्यु के अनंत चक्र से मुक्ति मिलने के विश्वास के साथ पवित्र नदियों- गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करते हैं. कुंभ मेला परंपरा का विश्व भर में रहने वाले करोड़ों हिंदुओं के जीवन में आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व है.
कुंभ की खगोलीय खगोलीय तारीख
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर इसका आयोजन तब किया जाता है जब राशि चक्र में बृहस्पति मेष या वृषभ राशि में होता है और सूर्य और चंद्रमा ग्रेगोरियन कैलेंडर के जनवरी-फरवरी के आसपास हिंदू महीने माघ के दौरान मकर राशि में होते हैं।
प्रयागराज में मुख्य स्नान
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान, छह मुख्य स्नान दिवस होते हैं-
1. पौष पूर्णिमा
2. मकर संक्रांति
3. मौनी अमावस्या
4. बसंत पंचमी
5. माघीपूर्णिमा
6. महाशिवरात्रि
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement