पूरे देश में मचे कोरोना के हाहाकार के बीच ये खबर मामूली सी राहत दे सकती है. देश के कुछ कोरोना प्रभावित राज्यों में रोजाना आने वाले नए कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी के संकेत मिले हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड में रोज आने वाले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखी गई है.


घट रही है नए संक्रमित मरीजों की रफ्तार...!


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 30 अप्रैल को देशभर में नए संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख पार कर लेने के बाद 1 मई को ये संख्या घटकर 3,92,488 तक पहुंची और 2 मई को ये आंकडा 3,68,147 तक पहुंच गया. सोमवार 3 मई को देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या 3,55,998 दर्ज की गई. देश में कोरोना एक्टिव मरीजों का एवरेज ग्रोथ रेट 2.9% हो गया है. देश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 34 लाख से ज्यादा है.


महाराष्ट्र के 12 जिलों में संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी


महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्य है. यहां के 12 जिलों में पिछले 15 दिनों से नए संक्रमित मरीजों के बढ़ने की रफ्तार में कमी देखी जा रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के दुर्ग, गरियाबंद, राजनांदगांव, रायपुर मध्यप्रदेश के छिंदवाडा, गुना, शाजापुर, लद्दाख के लेह, तेलंगाना के निर्मल में भी कोविड की रफ्तार में कमी दिखाई दे रही है.


कुछ राज्यों में अब भी संक्रमण की गति पर रोक नहीं


हालांकि बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में अभी भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ती हुई ही दिखाई दे रही है. इस साल मार्च के महीने से भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में दिखाई दे रहा है. रोजाना कोरोना के लाखों मरीज सामने आ रहे हैं जिनसे निपटने के लिए हमारे देश का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर नाकाफी साबित हो रहा है.


ये भी पढें-


दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा दिखाना नकारात्मकता नहीं


बिहारः कोरोना से मौत के बाद आठ घंटे तक पड़ा रहा शव, देखने के बाद मुंह घुमाकर चलते बने अधिकारी