कोरोना का देश में अब विकराल रूप सामने आ रहा है. दो दिनों से देश में कोरोना के नए मामले 2 लाख के पार जा चुके हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जहां कई राज्यों ने वीकेंड कर्फ्यू समेत कई उपाय उठाए हैं तो वहीं सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. इसकी वजह से सरकार की तरफ से स्पुतनिक वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी भी दी गई है और आने वाले दिनों में कुछ और वैक्सीन को इजाजत दी जा सकती है.


पूनावाला का अमेरिकी राष्ट्रपति से अनुरोध


इस बीच, देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा कि अगर हम कोरोना के खिलाफ  सचमुच गंभीर हैं तो कच्चे माल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा दें.






अदार पूनावाला ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा- “आदरणीय अमेरिका के राष्ट्रपति (President of the United States), अगर हम सचमुच वायरस को हराने को लेकर एकजुट हैं तो अमेरिका के बाहर के वैक्सीन उद्योग के आधार पर मैं आपने अनुरोध करता हूं कि अमेरिका के बाहर कच्चे माल के निर्यात के ऊपर लगे प्रतिबंध को हटा दें. ताकि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जा सके. आपके प्रशासन के पास विस्तृत जानकारी है.”


कोरोना के आज रिकॉर्ड मामले


आज देश में पहली बार सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 217,353 नए कोरोना केस आए और 1185 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,18,302 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को 200,739 नए केस आए थे. वहीं पिछले साल 30 सितंबर को देश में ग्यारह सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई थी.


ये भी पढ़ें: कोरोना का सबसे बड़ा अटैक, देश में आए 217,353 नए केस, 24 घंटे में 1185 की मौत