ननकाना साहिब पर हमले से सिख समुदाय नाराज, जम्मू में किया प्रदर्शन
पाकिस्तान में शुक्रवार को श्री ननकाना साहिब पर हुए इस हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिरोमणि अकाली दल की महिला मोर्चा की महासचिव गुरमीत कौर ने इस हमले की निंदा की. उन्होंने अपील की कि इस मामले के दोषियों की जल्द से जल्द पहचान की जानी चाहिए और उन्हें सजा दी जानी चाहिये.
जम्मू: शुक्रवार को पाकिस्तान में सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल श्री गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुई पत्थरबाज़ी और वहां मौजूद श्रद्धालुओं से धक्कामुक्की से जम्मू का सिख समुदाय नाराज़ है. जम्मू में इस घटना से नाराज़ सिख समुदाय ने प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से दोषियों को सजा देने की मांग की.
पाकिस्तान में शुक्रवार को श्री ननकाना साहिब पर हुए इस हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिरोमणि अकाली दल की महिला मोर्चा की महासचिव गुरमीत कौर ने इस हमले की निंदा की. उन्होंने आशंका जताई कि यह घटना एक साजिश का हिस्सा है और जिस किसी ने भी यह साजिश रची है वो धर्म के नाम पर विवाद को बढ़ाना चाहते हैं.
गुरमीत कौर ने कहा कि एक सच्चा इंसान चाहे वो हिन्दू हो, मुस्लिम हो या सिख हो किसी धार्मिक स्थल पर इस तरह के हमले नहीं करता. उन्होंने इस हमले के पीछे की ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा, अगर वो लोग सिख इतिहास जानते हैं तो उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि जिस किसी ने भी इस तरह के शर्मनाक काम को आजम दिया है, भूतकाल में उसका क्या हश्र हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान पीएम इमरान खान के साथ मिलकर करतारपुर गलियारे को खोलने के कदम का स्वागत करते हुए गुरमीत कौर ने पाकिस्तान सरकार से अपील की कि इस मामले के दोषियों की जल्द से जल्द पहचान की जानी चाहिए और उन्हें सजा दी जानी चाहिये.
यह भी पढ़ें-
31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट