आंदोलनरत किसानों की सुविधाओं का जिम्मा सिख सेवा फोर्स उठा रही, सैनिटरी नैपकिन से लेकर नेल-कटर हर चीज़ की है व्यवस्था
कृषि कानून के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर बैठ आंदोलनरत किसानों की सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है. पटियाला से आई सिख सेवा फोर्स की टीम ने खासतौर पर महिलाओं के लिये सैनिटरी नैपकिन अपने स्टाल में रखे हैं.
सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के खाने पीने से लेकर रोज़मर्रा की हर तरह की चीज़ों का इंतज़ाम किया गया है. पटियाला से आई सिख सेवा फोर्स की टीम ने खासतौर पर महिलाओं के लिये सैनिटरी नैपकिन अपने स्टाल में रखे हैं. इसके अलावा चप्पल, रूमाल, बाल्टी, मग्गे, तौलिया, साबुन शैम्पू, मच्छरदानी और नेल कटर तक का इंतज़ाम किया गया है. करीब 150 लोगों की टीम है जो शिफ्ट में सर्किल में काम करती है.
मुफ्त में दिया जा रहा सामान
पंजाब के पटियाला से आई सिख सेवा फोर्स के रंजीत सिंह ने बताया कि हमारी टीम की ओर से एक अलग तरह का लंगर लगाया है जिसमें ज़रूरत का हर सामान मौजूद है. कोई भी आए तो ये सभी चीज़े उनके लिए मुफ्त में हैं. महिलाओं की तादाद यहां बहुत हैं साथ ही बुजुर्ग भी शामिल हैं. उनकी जिस तरह से जरूरतें है उस तरह की हर चीज का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि हमारी टीम के 10 लोग यहां पर रहते हैं फिर कुछ वापस शाम को चले जाते हैं ऐसे ही सर्कल बना रखा है. यह सभी एक टीम की तरह काम कर रहे हैं.
लोग खुद यहां सामान दे जा रहे हैं
उन्होंने बताय कि पटियाला से रोज गाड़ी आती है जो किसानों की जरूरत होती है उसको नोट किया जाता है. जो सामान नहीं होता वो अगले दिन सुबह हमको पहुंचा जाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो बिना मांगे ही अपने आप ही सामान देने आ जाते हैं. दिल्ली से बहुत से लोग आते हैं. सबसे खास बात ये है कि इतना सामान पड़ा रहता है लेकिन किसान बस वही सामान उठाते हैं जिसकी उन्हें ज़रूरत है.
यह भी पढ़ें.
Bharat Bandh: जानिए 'भारत बंद' का कितने दलों ने किया समर्थन, क्या रहेगा चालू और क्या होगा बंद
कृषि कानून: पीएम मोदी बोले- पिछली शताब्दी में उपयोगी रहे कानून अगली सदी के लिए ‘बोझ’ बन जाते हैं