Sikh For Justice: खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू विदेश में बैठकर भारतीय नेताओं को धमकाने का काम कर रहा है. पन्नू के आतंकी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' ने केरल से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)- सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद वी शिवदासन को धमकी दी है. उन्होंने बताया कि पन्नू की ओर से किए गए धमकी भरे कॉल में कहा गया कि वे लाल किला और संसद को उड़ाने वाले हैं. सांसद ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
सीपीआई-एम सांसद शिवदासन ने सिख फॉर जस्टिस को मिली धमकी को लेकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें पन्नू के संगठन ने धमकी दी है. सिख फॉर जस्टिस पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसके सरगना गुरुपतवंत सिंह पन्नू को लेकर कहा जाता है कि वह अमेरिका या कनाडा में छिपकर बैठा हुआ है. वह विदेशी धरती से बैठकर भारत के खिलाफ साजिशें रचता रहता है.
राज्यसभा सांसद ने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा?
सभापति को लिखी चिट्ठी में सीपीआई-एम सांसद ने लिखा, "मैं आपका ध्यान सिख फॉर जस्टिस से होने का दावा करने वाले एक शख्स से मिली धमकी भरी कॉल के मामले की ओर लाना चाहता हूं. मुझे 21 जुलाई 2024 को रात 11.30 बजे एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया है. कॉल करने वाले शख्स ने खुद के सिख फॉर जस्टिस की ओर से होने का दावा किया. मुझे ये कॉल तब आया, जब मैं सांसद एए रहीम के साथ आईजीआई एयरपोर्ट लाउंज में था."
सांसद ने आगे लिखा, "कॉल के दौरान कहा गया कि सिख फॉर जस्टिस खालिस्तान जनमत संग्रह संदेश के लिए भारतीय संसद से लेकर लाल किला क्षेत्र तक बमबारी करने जा रहा है. ऐसा भारत सरकार की आंखें और कान खोलने के लिए होगा, क्योंकि सिखों को अस्तित्व के खतरे का सामना करना पड़ रहा है."
वह आगे लिखते हैं कि धमकी भरे कॉल में कहा गया, "संसद सदस्यों, अगर आप खालिस्तान जनमत संग्रह का अनुभव नहीं चाहते हैं, तो घर पर रहें. ये संदेश गुरपतवंत सिंह पन्नू, सिख फॉर जस्टिस, जनरल काउंसिल की ओर से है." उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर नई दिल्ली जिले के प्रभारी डीसीपी को सूचित कर दिया है और एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई है. मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मामले का संज्ञान लें और जरूरी कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें: कोर्ट ने अमेरिका को दिया झटका, गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या में निखिल गुप्ता को अभी राहत