Sikkim: कोविड पॉजिटिव पाए गए 100 बौद्ध भिक्षु, बौद्ध मठों पर कड़ी नजर रख रही राज्य सरकार
सिक्किम में अलग अलग मठ से करीब 100 बौद्ध भिक्षु कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सभी भिक्षुओं को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. साथ ही राज्य सरकार उन पर नजर रखे हुए है.
सिक्किम में लगभग 100 बौद्ध भिक्षु कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी वजह से अब राज्य सरकार प्रत्येक बौद्ध मठ पर कड़ी नजर रखे हुए है. गंगटोक से 30 किलोमीटर दूर विश्व धरोहर स्थल रुमटेक मठ में धर्म चक्र केंद्र के सैंतीस बौद्ध भिक्षु कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सिक्किम में गुंजंग मठ को अगले आदेश तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, क्योंकि यहां पर 61 से ज्यादा भिक्षुओं कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें सरमसा गार्डन आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. गंगटोक के उप मंडल मजिस्ट्रेट रॉबिन सेवा ने बताया कि मठ को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही मठ के अन्य भिक्षुओं और उनके संपर्क में आने वालों का भी पता लगाया जा रहा है और उनका परीक्षण किया जा रहा है. वहीं राज्य के साथ साथ देश भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इस वजह से सिक्किम सरकार ने लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है.
एक दिन में दर्ज हुए 324 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को सिक्किम में एक दिन में 324 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. जिसकी वजह से अब तक का आंकड़ा 13,132 हो चुका है. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 224 हो गई है.
सिक्किम में 9,381 लोग हुए ठीक
जानकारी के मुताबिक हिमालयी राज्य में अब 3,317 एक्टिव केस हैं और 9,381 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. ताजा मामलों में पूर्वी सिक्किम, पश्चिम सिक्किम और दक्षिण सिक्किम को मिला कर 204 मामले शामिल है.
इसे भी पढ़ेंः
कौन हैं AK Sharma ? जिनके नाम से यूपी की सियासत में मची है खलबली