सिक्किम: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने एसकेएम से किया गठबंधन
बीजेपी के सिक्किम प्रभारी नितिन नवीन ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे की विस्तृत घोषणा जल्द की जायेगी. राम माधव ने नई दिल्ली में गठबंधन को अंतिम रूप दिया.
![सिक्किम: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने एसकेएम से किया गठबंधन Sikkim: BJP alliance with opposition SKM for Assembly and Lok Sabha elections सिक्किम: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने एसकेएम से किया गठबंधन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/08192347/Ram-Madhav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गंगटोक: सिक्किम में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को विपक्षी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी के सिक्किम प्रभारी नितिन नवीन ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे की विस्तृत घोषणा जल्द की जायेगी.
नितिन नवीन ने बताया कि एसकेएम के अध्यक्ष पी एस गोलय और बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी राम माधव ने नई दिल्ली में गठबंधन को अंतिम रूप दिया.
Sikkim Krantikari Morcha SKM is the main opposition party in Sikkim. It’s leaders led by President of SKM, Sh P S Goley and 2 MLAs met me today to finalise alliance with BJP in the state. State BJP President D S Chauhan and Prabhari Nitin Nabin we’re also present pic.twitter.com/1fC1sCpdKp
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) March 8, 2019
राम माधव और गोलय के बीच बैठक के दौरान मौजूद रहे नवीन ने बताया, ''सिक्किम में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन करने का दोनों पार्टियों ने निर्णय लिया है.'' ट्विटर और फेसबुक पर एक पोस्ट में राम माधव ने एसकेएम को सिक्किम का मुख्य विपक्षी दल बताते हुए चुनावों के लिए दोनों पार्टियों के साथ आने की घोषणा की.
रिटायरमेंट की अटकलों पर सोनिया गांधी ने लगाया विराम, प्रचार में ताकत झोकेंगी प्रियंका
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)