प्रेम सिंह तमांग लगातार दूसरी बार बने सिक्किम के CM, 25 सालों तक सत्ता में रहने वाली SDM का किया सूपड़ा साफ
Sikkim CM Prem Singh Tamang: सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर प्रेम सिंह तमांग की पार्टी एसकेएम ने जीत दर्ज की है. शपथ ग्रहण समारोह में करीब 30,000 मेहमान पहुंचे थे.
Sikkim CM Prem Singh Tamang: देश में लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव भी कराए गए थे. सिक्किम की 32 विधासभा सीटों में से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 31 सीटों पर तो सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने एक सीट पर जीत दर्ज की. ऐसे में एसकेएम प्रमुख प्रेम सिंह तमांग ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजधानी गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने प्रेम सिंह तमांग के सीएम पद की शपथ दिलाई.
सरकारी ऑफिस में आधे दिन की छुट्टी
प्रेम सिंह तमांग के साथ-साथ उनके मंत्रिपरिषद ने भी शपथ ग्रहण किया. सिक्किम में शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए सोमवार (10 जून) को सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई थी. इससे पहले 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर प्रेम सिंह तमांग ने नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल का बधाई दी थी.
मोदी के शपथ ग्रहण में गए थे प्रेम सिंह तमांग
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह शुक्रवार (7 जून) को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह को 10 जून तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया था. ये फैसला इसलिए लिया गया था, क्योंकि प्रेम सिंह तमांग को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली जाना था.
शपथ ग्रहण समारोह में करीब 30,000 गेस्ट पहुंचे
रिपोर्ट के मताबिक अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे मेहमानों का आना शुरू हो गया. इस कार्यक्रम में करीब 30,000 गेस्ट पहुंचे थे. प्रेम सिंह ने रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग दोनों विधानसभा क्षेत्रों से जीत हासिल की. विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ), जो 2019 तक लगातार 25 वर्षों तक राज्य की सत्ता पर बने हुए थे, उन्हें केवल एक सीट पर जीत मिली.
ये भी पढ़ें : India-Canada Relation: कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने दी बधाई तो पीएम मोदी बोले- 'एक-दूसरे की चिंताओं का सम्मान करने पर...'