Sikkim Election Result 2024 Highlights: पीएम मोदी ने SKM और सीएम प्रेम सिंह तमांग को दी जीत की बधाई, कहा- सिक्किम के विकास के लिए साथ करेंगे काम
Sikkim Assembly Election Result 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए नतीजे आ चुके हैं. एक बार फिर से राज्य में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की सरकार बनने वाली है. पार्टी को 31 सीटों पर जीत मिली है.
LIVE
Background
Sikkim Assembly Election Result 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के नतीजों के इंतजार के बीच सिक्किम में विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है. यहां पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने प्रचंड जीत हासिल किया है. एसकेएम की जीत कितनी बड़ी है. इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि पार्टी को 32 सीटों में से 31 सीटों पर जीत मिली है. एसकेएम को टक्कर देने वाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) महज एक सीट जीत पाई है.
एसकेएम और एसडीएफ के अलावा बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) भी चुनावी मैदान में थे, लेकिन उन्हें एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. एसकेएम को मिली जीत से साथ उसका फिर से सत्ता में लौटना तय हो चुका है. निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग एक बार फिर से सिक्किम की सत्ता पर काबिज होने वाले हैं. वह आज ही राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं. इस जीत के बाद एसकेएम कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
सिक्किम विधानसभा चुनाव में प्रमुख विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) का सूपड़ा साफ हो गया है. सिक्किम विधानसभा में 32 सीटें हैं. किसी भी दल को बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 17 सीटें चाहिए थी. हालांकि, एसकेएम ने 32 में से 31 सीटों पर चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. यहां गौर करने वाली वाल ये है कि इस बार इन 32 सीटों पर 146 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में थे. सिक्किम की कुल आबादी ही 6.5 लाख के करीब है.
एसडीएफ को 2019 में हुए चुनाव में भी हार मिली थी, जिसके बाद उसका 25 साल का राज खत्म हुआ था. उस समय एसकेएम को 17 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं, प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम ने एक बार फिर से जीत हासिल कर ली है. बता दें कि सिक्किम में कुल 32 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें गंगटोक जिले में नौ सीटें, नामची में सात, पाक्योंग में पांच, सोरेंग और ग्यालशिंग में चार-चार और मंगन में तीन सीटें शामिल हैं. सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
Sikkim Assembly Results: हमारी पार्टी सिक्किम के विकास के लिए आगे रहेगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सक्किम विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सक्किम बीजेपी को वोट दिया. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कोशिशों की भी सराहना करता हूं. हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी."
I thank all those who voted for @BJP4Sikkim in the Assembly Elections. I also appreciate the efforts put in by our Karyakartas. Our Party will always be at the forefront of working towards Sikkim’s development and fulfilling people’s aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
Sikkim Assembly Results: पीएम मोदी ने SKM और सीएम प्रेम सिंह तमांग की दी बधाई
पीएम मोदी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए एसकेएम को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "एसकेएम और सीएम प्रेम सिंह तमांग को सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 में उनकी जीत के लिए बधाई. मैं आने वाले समय में सिक्किम के विकास को आगे बढाने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."
Congratulations to SKM and CM @PSTamangGolay for their victory in the Sikkim Assembly Elections 2024. I look forward to working with the State Government to further the progress of Sikkim in the coming times.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
Sikkim Assembly Results: सिक्किम की 32 में 31 सीटों पर एसकेएम का कब्जा
सिक्किम में एसकेएम ने एक सीट छोड़कर राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि एसकेएम ने सिक्किम विधानसभा चुनाव में 32 में से 31 सीटें जीतकर परचम लहराया. एक सीट एसडीएफ के खाते में गई.
SKM sweeps Sikkim assembly elections by winning 31 of 32 seats, SDF bags 1: EC
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
Sikkim Assembly Results: प्रेम सिंह तमांग ने एसकेएम कैडर को दिया श्रेय
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो प्रेम सिंह तमांग ने रविवार (2 जून) को राज्य में विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत का श्रेय एसकेएम कैडर की कड़ी मेहनत और उनकी सरकार में विश्वास करने वाले लोगों को दिया.
Sikkim Assembly Results: सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे प्रेस सिंह तमांग
सिक्किम विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रेम सिंह तमांग थोड़ी देर में राजभवन जाने वाले हैं, जहां वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उनकी पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 32 में से 31 सीटों पर जीत मिली है.