Mera Dil Ye Pukare Aaja Viral Vedio: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों पहले आयशा (Ayesha) नाम की एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह शादी के रिसेप्शन में 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' के रिमिक्स वर्जन पर डांस कर रही थी. यह गाना 1954 की फिल्म नागिन में लता मंगेशकर ने गाया है. भारत में भी कई लोगों ने आयशा के डांस परफॉर्मेंस को रीक्रिएट किया है. अब इस लिस्ट में एक महिला पुलिस ऑफिसर का नाम भी जुड़ गया है. महिला ऑफिसर का नाम एक्शा केरुंग (Eksha Kerung) है और वह  इस समय सिक्किम पुलिस में हैं.


हाल ही में केरुंग ने अपनी पुलिस की वर्दी पहनकर इस गाने के हुक स्टेप को फिर से बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. केरुंग एक पुलिस ऑफिसर होने के साथ मॉडल, बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर भी हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कोई अपराध नहीं"






बड़ी है अफसर की फैन फॉलोइंग 
एक्शा के वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "आह्ह्ह्ह आपकी शानदार ड्रेस में मेरा दिल है". एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्यूटनेस ओवरलोडेड". तीसरे यूजर ने कमेंट किया, हरे रंग के लहंगे से खाकी आउटफिट कहीं ज्यादा अच्छी लग रही है. एक्शा अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती हैं और उनके 184,000 फॉलोअर्स की फैन फॉलोइंग है. वह एमटीवी सुपर मॉडल ऑफ द ईयर के दूसरे सीजन का भी हिस्सा थीं और वह शो में टॉप 9 में शामिल थीं. इंडस्ट्रलिस्ट आनंद महिंद्रा ने भी एक्शा की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने एक्शा  को "वंडर वुमन" का टाइटल दिया था.


कैसे फेमस हुआ गाना ?
बॉलीवुड गाने "मेरा दिल ये पुकारे आजा"  के रिमिक्स पर डांस कर वायरल हुई पाकिस्तानी लड़की का नाम आयशा है.  वो एक टिकटॉकर भी हैं. आयशा ने अपने डांस का वीडियो 11 नवंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वह किसी शादी के फंक्शन में डांस कर रही थीं. इस गाने के बाद आयशा का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.





 


Manoj Tiwari: BJP सांसद मनोज तिवारी के घर हुआ बेटी का जन्म, बोले- घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती आई