Independence Day 2022 : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगाठ पर महिलाओं को तोहफा दिया है. सीएम पी. एस तमांग ने 'अम्मा योजना' (Amma Yojana) के तहत बेरोजगार माताओं को 20 हजार रुपये हर साल देने की एलान किया. साथ ही 'वात्सल्य योजना'( Vatsalya yojana) में नि: संतान महिलाओं को आईवीएफ (IVF) इलाज के लिए तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने को कहा है. बता दें कि नामची के भाईचुंग स्टेडियम पहुंचे सीएम पी. एस. तमांग में तिरंगा फहराने के बाद इसकी घोषणा की.


सीएम प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि सिक्किम सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारी सरकार सिक्किम में महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है. उनके सम्मान में अधिकारिक तौर पर 'अम्मा योजना' और 'वात्सल्य योजना' शुरू कर रहे हैं.' 






अम्मा योजना की कब घोषणा हुई थी?  


सिक्किम सरकार ने 'अम्मा योजना' की घोषणा मार्च 2022 में की थी. सीएम तमांग ने इस दौरान कहा था कि गैर कामकाजी महिलाओं के लिए इसकी शुरू किया है. बता दें कि इसके साथ ही  उन्होंने 'बहिनी योजना' करने का भी एलान किया था, जिसके तहत सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री में सेनेटरी पैड मुहैया कराने को कहा था. मार्च 2022 में अम्मा योजना की शुरुआत करते हुए सीएम पी.एस तमांग ने कहा था कि पैसे सीधे महिआओं के बैंक खाते में भेजे जाएंगे. इसकी शर्त यह है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए है.


यह भी पढ़ें-


Independence Day 2022: भारत ने मेडागास्कर को दान कीं 15 हजार साइकिलें, पीएम क्रिश्चियन नत्से ने भी चलाई साइकिल


Independence Day: भारतीय पर्वतारोही ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, देखें वीडियो