नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. अमूमन यहां पर लंबी-लंबी ट्रकों की कतारें लगी हुई नजर आती हैं. एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर है, लेकिन लॉकडाउन के चलते यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
आढ़तियों का कहना है कि दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवर लॉकडाउन के चलते यहां आने से बच रहे हैं. साथ ही जो रास्ते में छोटी मंडिया पड़ती है वह अपने माल को वही उतार रहे हैं. जिसके चलते आजादपुर सब्जीमंडी पर पीछे से कम माल आ रहे हैं. फिलहाल मंडी में सब्जियों की कोई कमी नहीं है.
हालांकि आढ़तियों का यह भी कहना है कि छोटा दुकानदार माल खरीदने नहीं आ रहा है. मंडी में जब छोटा दुकानदार पहुंचता है तो भीड़ के चलते पुलिस उन पर कार्रवाई करने लगती है. यही वजह है की सब्जियों दुकानों तक नहीं पहुंच रही हैं.
करोना के डर और ट्रांसपोर्ट के कमी से भी दुकानदार नहीं पहुंच रहा मंडी
मंडी में मौजूद बड़े व्यापारियों का कहना है कि छोटे व्यापारी कोरोना के डर से भी खुद मंडी आने से बच रहे हैं. साथ ट्रांसपोर्ट की कमी भी उनके ना आने का कारण है. कई सब्जियों तो छोटे व्यापारियों के ना आने के कारण खराब भी हो रही हैं.
ये भी पढ़ें-
जम्मू: पीएम मोदी के देशव्यापी लॉकडाउन एलान का दिखा असर, छाया रहा सन्नाटा
कोरोना वायरस: लॉकडाउन का मजाक उड़ाते दिखे पूर्वी दिल्ली वाले, पुलिस बोली- नहीं मान रहे बात