Silicon Valley Bank Collapse: वैश्विक वित्तीय संकट से जूझ रही दुनिया को एक और झटका लगा. अमेरिका के कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बर्बाद होने से अमेरिका में तो बैंकिंग संकट खड़ा हो ही गया है, साथ ही दूसरे देश भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. एसवीबी अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से एक कहा जाता था. वहीं, इसका असर अमेरिका से 13 हजार किमी. दूर मुंबई के 116 साल पुराने बैंक पर भी देखने को मिला है.


ये बैंक अप्रत्याशित रूप से सिलिकॉन वैली बैंक के पतन का शिकार हुआ है. मामला इतना गंभीर हो गया कि इस बैंक को अपनी तरफ से सफाई भी पेश करनी पड़ी. दरअसल, मुंबई के एक कोऑपरेटिव बैंक का नाम एसवीसी बैंक है. अमेरिकी के सिलिकॉन वैली बैंक यानि एसवीबी के बंद होने की खबर से भारत के एसवीसी बैंक के कस्टमर परेशान हो गए. घबराए ग्राहकों को बैंक में जमा पैसों की चिंता सताने लगी और इसको लेकर वे बैंक में पूछताछ करने लगे.


एसवीसी ने जारी किया स्पष्टीकरण


मुंबई के एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक ने ट्विटर पर अमेरिकी स्टार्टअप को लोन देने वाले बैंक एसवीबी से खुद को दूर करने पर एक स्पष्टीकरण जारी किया. अपने स्पष्टीकरण में बैंक ने कहा, “कैलिफोर्निया में स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) का एसवीसी बैंक से कोई लेना-देना नहीं है. हम अपने सदस्यों, ग्राहकों और दूसरे हितधारकों से अनुरोध करते हैं कि वे बेबुनियाद अफवाहों पर ध्यान न दें.”






बैंक ने कहा कि वह अपनी ब्रांड छवि को धूमिल करने के लिए अफवाह फैलाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. SVC Co-operative Bank का पूरा नाम शमराव विट्ठल कोऑपरेटिव बैंक है. इस बैंक की स्थापना 116 साल पहले हुई थी. बैंक केवल भारत में ही कारोबार करता है.


सिलिकॉन वैली बैंक


सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा रिटेल बैंक है. बैंक के पास लोगों की 175 अरब डॉलर की राशि जमा है. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Federal Deposit Insurance Corporation (FDIC) की ओर से बैंक के जमा पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया है. इसके साथ ही अमेरिका प्रशासन की ओर से डिपॉजिटरों को आश्वासन दिया गया है कि सोमवार को बैंक की सभी ब्रांच खुलेंगी.


ये भी पढ़ें: SVB Crisis: डूब ना जाएं और भी दूसरे बैंक, इस तैयारी में जुटा अमेरिका